- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- नहीं..... 35 बच्चे काफी है.......
Posted by : achhiduniya
12 June 2016
@ एक
बुजुर्ग दंपति शादी के 60 साल बाद अदालत में तलाक के लिए
गए। सुनवाई के दौरान जजने बुजुर्ग महिला से पूछा, आपकी शादी
को इतने साल हो गए हैं, अब आप इस उम्र में तलाक क्यों लेना
चाहती हैं..?
बुजुर्ग महिला:- जज साहब जवानी में तो सब ठीक था लेकिन, अब ये मुझपर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज:- वह कैसे..? महिला:- इनकी जब मर्जी होती है, ये मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
@बॉस ने अपने केबिन के बाहर पोस्टर लगाया। ''मैं बॉस हूं, यह न भूलें........अपनी लिमिट में रहें।''
थोडी देर बाद रिसेप्शिनस्ट केबिन में आई। रिसेप्शनिस्ट:- सर, अभी आपकी पत्नी का फोन आया था।
बॉस:- क्या कहा उसने...? रिसेप्शनिस्ट:- उन्होंने कहा कि उन्हें अपना पोस्टर तुरंत घर में वापस चाहिए।
@ पाकिस्तानी औरतों से एक सर्वे में सवाल पूछा गया:- क्या 35 के बाद महिलाओं को बच्चे पैदा करने चाहिए....? ज्यादातर औरतों का जवाब था......... 'नहीं....35 बच्चे काफी है.......
@ बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी। वह किचन में गई और पति को फोन किया। बीवी:- हैलो डार्लिंग....पति (धीरेसे बोलते हुए):- तुम बाद में फोन करना, अभी चुडैल किचन में है......
@ पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए ? पत्नी ने मन में सोचा कि नई कार लेनी है और इशारों में कहा:- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए.... शाम को पति ने उसे वजन मापने की मशीन लाकर दे दी..........
@ जेलर:- सुना है तुम शायर हो कोई शेर सुनाओ? कैदी:- गम-ए-उलफत में कटी है जिंदगी हमारी जिस दिन जमानत हुई खत्म जिंदगी तुम्हारी...........
@ यूं ही किसी पर आता नहीं....प्यार यूं ही किसी से किया जाता नहीं........
प्यार करो तो दर्द सहने की आदत डाल लेना क्योकि ये वो दर्द हैं जो 'मूव' से भी जाता नहीं........
बुजुर्ग महिला:- जज साहब जवानी में तो सब ठीक था लेकिन, अब ये मुझपर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज:- वह कैसे..? महिला:- इनकी जब मर्जी होती है, ये मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
@बॉस ने अपने केबिन के बाहर पोस्टर लगाया। ''मैं बॉस हूं, यह न भूलें........अपनी लिमिट में रहें।''
थोडी देर बाद रिसेप्शिनस्ट केबिन में आई। रिसेप्शनिस्ट:- सर, अभी आपकी पत्नी का फोन आया था।
बॉस:- क्या कहा उसने...? रिसेप्शनिस्ट:- उन्होंने कहा कि उन्हें अपना पोस्टर तुरंत घर में वापस चाहिए।

@ पाकिस्तानी औरतों से एक सर्वे में सवाल पूछा गया:- क्या 35 के बाद महिलाओं को बच्चे पैदा करने चाहिए....? ज्यादातर औरतों का जवाब था......... 'नहीं....35 बच्चे काफी है.......
@ बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी। वह किचन में गई और पति को फोन किया। बीवी:- हैलो डार्लिंग....पति (धीरेसे बोलते हुए):- तुम बाद में फोन करना, अभी चुडैल किचन में है......

@ पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए ? पत्नी ने मन में सोचा कि नई कार लेनी है और इशारों में कहा:- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए.... शाम को पति ने उसे वजन मापने की मशीन लाकर दे दी..........
@ जेलर:- सुना है तुम शायर हो कोई शेर सुनाओ? कैदी:- गम-ए-उलफत में कटी है जिंदगी हमारी जिस दिन जमानत हुई खत्म जिंदगी तुम्हारी...........
@ यूं ही किसी पर आता नहीं....प्यार यूं ही किसी से किया जाता नहीं........
प्यार करो तो दर्द सहने की आदत डाल लेना क्योकि ये वो दर्द हैं जो 'मूव' से भी जाता नहीं........
