- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, जन्नत नहीं........
Posted by : achhiduniya
04 June 2016
@
अगर लड़की मेकअप करके, सजधज कर और नए कपड़े पहनकर
किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जा रही हो,
तो समझ लें कि.....अगले ही दिन या तो फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटो बदलेगी,
या फिर रिलेशनशिप स्टेटस........
@ अपने घर के शादी फंक्शन में बहुत सारे मेहमानों को पहुंचा देख संता हैरान हो गया।
वह समझ गया कि सभी मेहमानों के बीच कई सारे बिन बुलाए मेहमान भी हैं।
उसने तभी स्टेज पर जाकर माइक लेकर कहा:- जितने भी मेहमान हमारी तरफ से आए हैं, वे दाईं तरफ खड़े हो जाएं। करीब 200 लोग दाईं तरफ जाकर खड़े हो गए। फिर संता बोला:- जितने भी मेहमान लड़के वालों की तरफ से हैं, वे बाईं तरफ खड़े हो जाएं। करीब 250 लोग बाईं तरफ खड़े हो गए। फिर संता मुस्कुराते हुए बोला:- जितने भी मेहमान दाईं और बाईं तरफ खड़े हुए हैं, वे कृपया करके ऊपर जाकर खाना शुरू करें और बाकी लोग यहीं रहें। उनके साथ हम यहां बर्थडे पार्टी मनाएंगे........
@भगवान ने आदमी से पूछा:- तुम्हारी क्या इच्छा है? आदमी:- हे प्रभु कृपा करके मेरे बैचलर वाले दिन वापस लौटा दें। भगवान हंसे और बोले:- बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, जन्नत नहीं........
@ लड़की (अपनी दोस्त से):- मुझे अपने बॉयफ्रेंड पर गर्व है....दोस्त:- क्यों ? लड़की:- कि जब वह नशे में था, तो उसने मुझे पहचाना नहीं........ दोस्त:- इसमें गर्व करने वाली क्या बात......? लड़की:- मैने उसकी शर्ट उतारने की कोशिश की, तो वह बोला, रुको! मेरी पहले से गर्लफ्रेंड है........
@संता:-मेरी जो नई पडोसन है न, वह आम आदमी पार्टी से है....... बंता:- तुम्हें कैसे पता ?
संता:- कल मैंने उसे हाथ हिलाकर हाय बोला, तो उसने मुझे झाडू दिखाया.........
@ रात को पढते-पढते एक खयाल आया..पेन उठाया और पेपर उठाया....एक नई इक्वेशन बनाई.....बेड+रजाई = भाड़ में जाए पढाई........
@ अमेरिका से एक दोस्त का फोन आया..... बोला, मंकी बाथ क्या होता है...? मैं हैरान…मंकी बाथ!
उसने बताया कि पूरा अमेरिका इस बात की चर्चा कर रहा है कि मोदी ओबामा के साथ मंकी बाथ करेंगे।
मैंने कहा, अबे उल्लू ,गधे, ……वो मंकी बाथ नहीं....... मन की बात है.......
@ अपने घर के शादी फंक्शन में बहुत सारे मेहमानों को पहुंचा देख संता हैरान हो गया।
वह समझ गया कि सभी मेहमानों के बीच कई सारे बिन बुलाए मेहमान भी हैं।
उसने तभी स्टेज पर जाकर माइक लेकर कहा:- जितने भी मेहमान हमारी तरफ से आए हैं, वे दाईं तरफ खड़े हो जाएं। करीब 200 लोग दाईं तरफ जाकर खड़े हो गए। फिर संता बोला:- जितने भी मेहमान लड़के वालों की तरफ से हैं, वे बाईं तरफ खड़े हो जाएं। करीब 250 लोग बाईं तरफ खड़े हो गए। फिर संता मुस्कुराते हुए बोला:- जितने भी मेहमान दाईं और बाईं तरफ खड़े हुए हैं, वे कृपया करके ऊपर जाकर खाना शुरू करें और बाकी लोग यहीं रहें। उनके साथ हम यहां बर्थडे पार्टी मनाएंगे........

@भगवान ने आदमी से पूछा:- तुम्हारी क्या इच्छा है? आदमी:- हे प्रभु कृपा करके मेरे बैचलर वाले दिन वापस लौटा दें। भगवान हंसे और बोले:- बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, जन्नत नहीं........
@ लड़की (अपनी दोस्त से):- मुझे अपने बॉयफ्रेंड पर गर्व है....दोस्त:- क्यों ? लड़की:- कि जब वह नशे में था, तो उसने मुझे पहचाना नहीं........ दोस्त:- इसमें गर्व करने वाली क्या बात......? लड़की:- मैने उसकी शर्ट उतारने की कोशिश की, तो वह बोला, रुको! मेरी पहले से गर्लफ्रेंड है........

@संता:-मेरी जो नई पडोसन है न, वह आम आदमी पार्टी से है....... बंता:- तुम्हें कैसे पता ?
संता:- कल मैंने उसे हाथ हिलाकर हाय बोला, तो उसने मुझे झाडू दिखाया.........

@ रात को पढते-पढते एक खयाल आया..पेन उठाया और पेपर उठाया....एक नई इक्वेशन बनाई.....बेड+रजाई = भाड़ में जाए पढाई........
@ अमेरिका से एक दोस्त का फोन आया..... बोला, मंकी बाथ क्या होता है...? मैं हैरान…मंकी बाथ!
उसने बताया कि पूरा अमेरिका इस बात की चर्चा कर रहा है कि मोदी ओबामा के साथ मंकी बाथ करेंगे।
मैंने कहा, अबे उल्लू ,गधे, ……वो मंकी बाथ नहीं....... मन की बात है.......
