- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- फेस पैक इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें इन जरूरी बातों को.........
Posted by : achhiduniya
04 June 2016
हम
सभी अपने चेहरे को दमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए कई तरह के फेसपैक लगाते हैं।
लेकिन,
फेसपैक को लगाते समय आपको कई बातों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक होता
है ताकि त्वचा हमेशा दमकदार बनी रहे और जवां दिखे। कई टिप्स हैं जिनका ध्यान फेसपैक लगाते समय रखना
चाहिए। चेहरे पर फेसपैक को लगाने के बाद उसे सूखने न दें, उससे
पहले ही धो लें। ड्राई फेस होने से त्वचा पर बुरा असर पड़ता है और झुर्रियां पड़ने लगती
हैं। फेसपैक को धुलने के बाद, फेसटोनर; जैसे- गुलाबजल आदि को अपने चेहरे पर कॉटन से अच्छी तरह लगा लें। इससे त्वचा
में ग्लो आएगा और मॉइश्चर भी मिलेगा। नहाने के बाद लगाएं फेसपैक:- कई लोग नहाने से
पहले ही फेसपैक लगाते हैं उनहें लगता है कि बाद में आराम से नहा लेगें और गंदगी भी
नहीं होगी।
ऐसा करने से आपकी त्वचा को खामियाजा भुगतना पड़ता है, क्योंकि त्वचा की नमी समाप्त हो जाती है। शॉवर लेने के बाद त्वचा के छिद्र खुल जाते हैं और फेसपैक, चेहरे पर अंदर तक पहुंच जाता है जिससे त्वचा एकदम से दमकने लगती है। मसाज करते हुए लगाना:- फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की बजाय मसाज करते हुए चेहरे पर लगाना ज्यादा फायदेमंद रहता है। इससे फेसपैक अच्छी तरह चेहरे पर लग जाता है और त्वचा की भीतरी सतह तक पैक का असर होता है। 10 मिनट की मसाज देते हुए पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें। इसके बाद, साधारण पानी से धो लें।
ऐसा करने से आपकी त्वचा को खामियाजा भुगतना पड़ता है, क्योंकि त्वचा की नमी समाप्त हो जाती है। शॉवर लेने के बाद त्वचा के छिद्र खुल जाते हैं और फेसपैक, चेहरे पर अंदर तक पहुंच जाता है जिससे त्वचा एकदम से दमकने लगती है। मसाज करते हुए लगाना:- फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की बजाय मसाज करते हुए चेहरे पर लगाना ज्यादा फायदेमंद रहता है। इससे फेसपैक अच्छी तरह चेहरे पर लग जाता है और त्वचा की भीतरी सतह तक पैक का असर होता है। 10 मिनट की मसाज देते हुए पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें। इसके बाद, साधारण पानी से धो लें।

