- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- न बरते दवाई खाने मे लापरवाही............
Posted by : achhiduniya
05 June 2016
जब
कभी भी हम या हमारे परिवार का कोई भी सदस्य बीमार हो तो हमें दवाई खाने से पहले
दवाई संबंधी कई जानकारियों को अवश्य जान लेना चाहिए ताकि इसका कुप्रभाव हमारे
स्वस्थ शरीर को किसी भी तरह से हानि न पहुंचा
सके। देखने में आया है कि व्यक्ति बिना किसी डॉक्टर के परार्मश से बिना सोचे-समझे
दवाई खा लेता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार हो जाता है। जब उसे होश
आता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। भला
ऐसी भी क्या जल्दी है कि एक रोग को मिटाने की चाह में अनेक रोगों को जन्म दे दिया
जाए। हमें दवाइयों को लेने से पूर्व इन बातों का खासकर ध्यान रखना चाहिए। स्वयं की
सोच से दवाई का सेवन न करें। जहां तक हो
सके, डॉक्टर के परार्मश के अनुसार ही दवाई खाएं। डॉक्टर की
सलाह का बड़े ध्यानपूर्वक पालन करें। 
जितनी खुराक बताएं और जितनी बार खाने को कहें, उतनी ही बार तथा उतनी ही मात्रा में दवाई लें। अगर आपको लगता है कि ली गई दवाइयों का यदि कोई गलत प्रभाव आपके शरीर पर पड़ रहा है तो तुरंत डॉक्टर को सूचित कर बतलाएं क्योंकि डॉक्टर को इसका पता होना नितांत आवश्यक है। घर में यदि कोई गर्भवती महिला बीमार हो तो बगैर डॉक्टर की सलाह उसे कोई दवाई न दें। दवाई की मात्रा अपने मन से न बढाएं, न घटाएं। जब आप स्वयं को अच्छा महसूस करने लगें तो भी दवाइयों का नियमित सेवन करते रहें न कि उसे स्वयं ही बंद कर दें क्योंकि डॉक्टर हमेशा किसी कारणवश ही दवाई को एक निश्चित अवधि तक खाने की सलाह देता है। इसलिए इस अवधि की समाप्ति से पूर्व दवाइयों का सेवन बंद न करें। दवाई खरीदते समय यह अवश्य ध्यान दें कि जो भी दवाई हम खा रहे हैं वह एक्सपायरी डेट की न हो।

जितनी खुराक बताएं और जितनी बार खाने को कहें, उतनी ही बार तथा उतनी ही मात्रा में दवाई लें। अगर आपको लगता है कि ली गई दवाइयों का यदि कोई गलत प्रभाव आपके शरीर पर पड़ रहा है तो तुरंत डॉक्टर को सूचित कर बतलाएं क्योंकि डॉक्टर को इसका पता होना नितांत आवश्यक है। घर में यदि कोई गर्भवती महिला बीमार हो तो बगैर डॉक्टर की सलाह उसे कोई दवाई न दें। दवाई की मात्रा अपने मन से न बढाएं, न घटाएं। जब आप स्वयं को अच्छा महसूस करने लगें तो भी दवाइयों का नियमित सेवन करते रहें न कि उसे स्वयं ही बंद कर दें क्योंकि डॉक्टर हमेशा किसी कारणवश ही दवाई को एक निश्चित अवधि तक खाने की सलाह देता है। इसलिए इस अवधि की समाप्ति से पूर्व दवाइयों का सेवन बंद न करें। दवाई खरीदते समय यह अवश्य ध्यान दें कि जो भी दवाई हम खा रहे हैं वह एक्सपायरी डेट की न हो।
