- Back to Home »
- Property / Investment »
- बैंक खातों में लेनदेन संबन्धित कुछ जानकारी........
Posted by : achhiduniya
02 June 2016
इस
समय देश के लगभग हर नागरिक का बैंक मे या पोस्ट ऑफिस मे अकाउंट है चाहे बचत के लिए, गैस सब्सिडी के लिए ,व्यापारिक लेनदेन के लिए ,ऑनलाइन खरीदारी के लिए या किसी भुगतान
या निकासी के लिए अक्सर हम जाने अनजाने मे ऐसी कई गलतिया कर बैठते है जिससे फिर हमे
ही तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है आइए जानते है कुछ बाटो को जिसका हमे ध्यान रखना चाहिए।
1. बैंक में खाता खोलते समय ध्यान रखें कि खाता सदैव संयुक्त
नाम से खोलें। यदि किसी कारण से ऐसा संभव न हो तो खाते में नामांकन अवश्य करायें। 2.
नमूने के हस्ताक्षर करते समय यह सुनिश्चित करें कि आपके हस्ताक्षर
ऐसे हों जिनकी नकल करना आसान न हो। 3. खाते के नंबर को किसी
डायरी में नोट कर लें एवं खाते में नगद राशि या चैक जमा कराते समय जमा पर्ची नंबर
ध्यान से लिखें। गलत या अस्पष्ट खाता नंबर लिखने से रकम किसी और खाते में जमा हो
जाने का डर बना रहता है।
4. पासबुक में प्रविष्टियां कराने का काम कभी भी टालें नहीं एवं उन प्रविष्टियों की जांच करना न भूलें। 5. अपने खाते की पासबुक व चैकबुक को हमेशा संभाल कर रखें। 6. कभी भी कोरे चेक पर हस्ताक्षर करके न रखें। कभी भी कोई चैक या चेकबुक गुम हो जाने पर तुरंत बैंक को इसकी सूचना लिखित में दें एवं पावती लेना न भूलें। 7. किसी को भी चेक देने से पूर्व सुनिश्चित कर लें कि आपके खाते में उस चेक के लिए पर्याप्त रकम बकाया है। बिना पर्याप्त रकम के चेक जारी करना कानूनी जुर्म है एवं चेक निरस्त [बौन्स] होने पर आप पर दीवानी, फौजदारी, दोनों तरह की कार्रवाई हो सकती है। 8. बचत खाते में सामान्य आवश्यकता से अधिक रकम न रखें। अतिरिक्त रकम को सावधि जमा में जमा करा दें।
9. बैंक द्वारा आपके खातों में दिए गए ब्याज की जांच करें। 10. अपने सभी बैंक खातों, सावधि जमा रसीदों आदि का विवरण एक डायरी में अवश्य नोट करके रखें ताकि कोई अनहोनी हो जाने पर आपके परिवार वालों को उनकी जानकारी मिल सके। ये बाते जरूर याद रखे साथ ही अपने मित्र या नए बैंक खाता धारक को जरूर बताए।
4. पासबुक में प्रविष्टियां कराने का काम कभी भी टालें नहीं एवं उन प्रविष्टियों की जांच करना न भूलें। 5. अपने खाते की पासबुक व चैकबुक को हमेशा संभाल कर रखें। 6. कभी भी कोरे चेक पर हस्ताक्षर करके न रखें। कभी भी कोई चैक या चेकबुक गुम हो जाने पर तुरंत बैंक को इसकी सूचना लिखित में दें एवं पावती लेना न भूलें। 7. किसी को भी चेक देने से पूर्व सुनिश्चित कर लें कि आपके खाते में उस चेक के लिए पर्याप्त रकम बकाया है। बिना पर्याप्त रकम के चेक जारी करना कानूनी जुर्म है एवं चेक निरस्त [बौन्स] होने पर आप पर दीवानी, फौजदारी, दोनों तरह की कार्रवाई हो सकती है। 8. बचत खाते में सामान्य आवश्यकता से अधिक रकम न रखें। अतिरिक्त रकम को सावधि जमा में जमा करा दें।
9. बैंक द्वारा आपके खातों में दिए गए ब्याज की जांच करें। 10. अपने सभी बैंक खातों, सावधि जमा रसीदों आदि का विवरण एक डायरी में अवश्य नोट करके रखें ताकि कोई अनहोनी हो जाने पर आपके परिवार वालों को उनकी जानकारी मिल सके। ये बाते जरूर याद रखे साथ ही अपने मित्र या नए बैंक खाता धारक को जरूर बताए।


