- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- ज्योतिषी (एक युवक से):- तुम्हारी जिंदगी में सात लड़कियां आएंगी........
Posted by : achhiduniya
18 June 2016
@टीचर ने एग्जाम में चार पन्नों का निबंध लिखने के लिए दिया। विषय था,
आलस्य क्या है.......? एक बच्चे ने तीन पन्ने खाली छोड़ दिए और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा.. यही आलस्य है......
@ संता अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया..थोड़ी देर तक चुप रहने के बाद संता बोला:- यह मेरी पहली डेट है। कोई गलती हो जाए या कुछ कमी रह जाए, तो छोटा भाई समझकर माफ कर देना.......
@ सनी लियोन:- मेरी अगली मूवी हॉरर है...... सबको डरा दूंगी। पप्पू:- डर तो आपकी पहले की मूवीज में भी लगता था कि पीछे से मम्मी-पापा ना आ जाएं......
@ आंटी:- बेटा, क्या कर रहे हो आजकल.....? पप्पू:- आंटी, सायंटिस्ट हूं। आंटी:- वाह. क्या करते हो.......?
पप्पू:- आंटी बैठे-बैठे ऑक्सीजन को कार्बन डाइऑक्साइड में बदलता हूं........
@लड़की:- आज भैया ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया.....लड़का:- ओ तेरे भाई की ऐसी तैसी.. फिर क्या हुआ....? लड़की:- फिर क्या, रिक्शे के पैसे वापस ले लिए..... बहुत सख्त फैमिली है हमारी।
@ पत्नी ने पति को कॉल किया:- क्या कर रहे हो? पति:- काम कर रहा हूं ऑफिस में, बिजी हूं। तुम क्या कर रही हो?पत्नी:- केएफसी में बच्चों के साथ तुम्हारे पीछे बैठी हूं। बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ यह कौन-सी बुआ हैं।
@ज्योतिषी (एक युवक से): तुम्हारी जिंदगी में सात लड़कियां आएंगी।
युवक खुशी से उछलकर बोला:- अरे वाह! फिर तो बहुत मजा आएगा......
ज्योतिषी:-ज्यादा खुश मत हो...... उनमें से एक तुम्हारी बीवी और छ: बेटियां होंगी.......
@ चप्पल छोटी हो जाए तो पांव में नहीं आती....... वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पांव में नहीं आती.....
और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती.........
@ संता अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया..थोड़ी देर तक चुप रहने के बाद संता बोला:- यह मेरी पहली डेट है। कोई गलती हो जाए या कुछ कमी रह जाए, तो छोटा भाई समझकर माफ कर देना.......
@ सनी लियोन:- मेरी अगली मूवी हॉरर है...... सबको डरा दूंगी। पप्पू:- डर तो आपकी पहले की मूवीज में भी लगता था कि पीछे से मम्मी-पापा ना आ जाएं......
@ आंटी:- बेटा, क्या कर रहे हो आजकल.....? पप्पू:- आंटी, सायंटिस्ट हूं। आंटी:- वाह. क्या करते हो.......?
पप्पू:- आंटी बैठे-बैठे ऑक्सीजन को कार्बन डाइऑक्साइड में बदलता हूं........
@लड़की:- आज भैया ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया.....लड़का:- ओ तेरे भाई की ऐसी तैसी.. फिर क्या हुआ....? लड़की:- फिर क्या, रिक्शे के पैसे वापस ले लिए..... बहुत सख्त फैमिली है हमारी।
@ पत्नी ने पति को कॉल किया:- क्या कर रहे हो? पति:- काम कर रहा हूं ऑफिस में, बिजी हूं। तुम क्या कर रही हो?पत्नी:- केएफसी में बच्चों के साथ तुम्हारे पीछे बैठी हूं। बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ यह कौन-सी बुआ हैं।
@ज्योतिषी (एक युवक से): तुम्हारी जिंदगी में सात लड़कियां आएंगी।
युवक खुशी से उछलकर बोला:- अरे वाह! फिर तो बहुत मजा आएगा......
ज्योतिषी:-ज्यादा खुश मत हो...... उनमें से एक तुम्हारी बीवी और छ: बेटियां होंगी.......
@ चप्पल छोटी हो जाए तो पांव में नहीं आती....... वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पांव में नहीं आती.....
और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती.........