- Back to Home »
- Job / Education »
- फर्जी महाविद्यालयो पर गिरेगी गाज...... शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े
Posted by : achhiduniya
19 June 2016
शिक्षा
मंत्री विनोद तावड़े ने शिक्षण से संबंधित विविध विषयों पर पत्रकारों से कहा, फर्जी कागजात दिखाकर टीन की छत के नीचे महाविद्यालय शुरू करनेवाली
संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इंजीनियरिंग जैसे पाठय़क्रमों के लिए सीटें
खाली रहती हैं, इसके विद्यार्थी भी नहीं मिलते फिर भी नए
महाविद्यालय शुरू करने के आवेदन मिल रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऐसे करीब 750
आवेदन आए हैं। जिसमें अनेक खामियां हैं,जिसे
दूर करने के लिए उन्हें 30 जुलाई तक की मोहलत दी गई है। उन्होंने
कहा कि महाविद्यालयों की अनुमति के लिए बाद में निर्णय किया जाएगा। तावड़े ने बताया
कि सरकार ने आरटीई शुल्क को वापस करने के लिए 32 करोड़ रुपए
का प्रावधान किया है। बस्ते का बोझ कम करने का मसला अब सीबीएसई, आईसीएसी के स्कूलों तक ही है। सरकार ने प्राध्यापकों की सेवानवृत्ति की
आयु 62 वर्ष की थी, लेकिन अनेक
संस्थाओं, संगठनों समेत कुछ निजी निवेदनों पर विचार कर
प्राध्यापकों की सेवानवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने का निर्णय
लिया है। हालांकि प्राचार्यो के लिए
सेवानवृत्ति की आयु 65 वर्ष ही रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि
फिलहाल रात्रिकालीन स्कूलों को बंद करने का सरकार को कोई इरादा नहीं है। यह
जानकारी शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने दी।