- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- स्मार्ट फोन से शादी करके .....मोबाइल पर निर्भरता का दिया संदेश
Posted by : achhiduniya
30 June 2016
अमेरिका
के लॉस एंजिल्स शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने लास वेगास के एक चर्च में अपने
स्मार्टफोन से शादी रचा ली। कलाकार-निर्देशक ऐरॉन चेर्वेनाक पारंपरिक शादी करने के
लिए लॉस एंजिल्स से 365 किलोमीटर का सफर तय कर लास वेगास
गए। हालांकि इस शादी में एक चीज अलग थी और वह यह कि जहां ऐरॉन सूट-बूटे पहने थे
वहीं उनकी दुल्हन यानी मोबाइल फोन एक प्रोटेक्टिव केस में रखा था। लिटिल वेगास चैपल के पादरी ने चेर्वेनाक से शादी की
रस्म के तहत पूछा,एरोन
क्या तुम इस स्मार्टफोन को कानूनी तरीके से पत्नी मानते हो और क्या तुम उसे प्यार
करने, उसका सम्मान करने, उसे आराम से
रखने के साथ उसके प्रति निष्ठावान रहोगे? उसने कहा, हां, मैं ऐसा करूंगा।
फिर उन्होंने अपनी पत्नी यानी मोबाइल फोन को अपने अनामिका के ऊपर डाला, क्योंकि फोन के प्लास्टिक कवर पर एक छोटी सी अंगूठी रखी थी। ऐरॉन ने कहा कि यह बिल्कुल शादी जैसा ही लगता है। हालांकि इस शादी को नेवाडा राज्य में कानूनी मान्यता नहीं है। केली कई अजीबोगरीब युगलों की शादी करा चुके हैं, लेकिन इस मामले में उनका कहना था, पहले मुझे लगा कि यह क्या है? फिर मैंने सोचा कि चलो ऐसा करते हैं। केली ने कहा कि ऐरॉन यह शादी कर एक संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपने मोबाइल फोन पर कितना निर्भर है। द लिटिल लास वेगास चैपल के मालिक माइकल केली के हवाले से ktntv.com ने यह बात कही है।
फिर उन्होंने अपनी पत्नी यानी मोबाइल फोन को अपने अनामिका के ऊपर डाला, क्योंकि फोन के प्लास्टिक कवर पर एक छोटी सी अंगूठी रखी थी। ऐरॉन ने कहा कि यह बिल्कुल शादी जैसा ही लगता है। हालांकि इस शादी को नेवाडा राज्य में कानूनी मान्यता नहीं है। केली कई अजीबोगरीब युगलों की शादी करा चुके हैं, लेकिन इस मामले में उनका कहना था, पहले मुझे लगा कि यह क्या है? फिर मैंने सोचा कि चलो ऐसा करते हैं। केली ने कहा कि ऐरॉन यह शादी कर एक संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपने मोबाइल फोन पर कितना निर्भर है। द लिटिल लास वेगास चैपल के मालिक माइकल केली के हवाले से ktntv.com ने यह बात कही है।