- Back to Home »
- State News »
- 'बुद्धिस्ट टूरिस्ट सर्किट बनेगी उपराजधानी........ पालक मंत्री
Posted by : achhiduniya
04 June 2016
दीक्षाभूमि, ड्रैगन पैलेस व चिचोली में स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की सामग्रियों के
वस्तु संग्रहालय इन तीनों धार्मिक स्थलों को 'बुद्धिस्ट
टूरिस्ट सर्किट' के रूप में आपस में जोडा जाए ऐसी योजना
तैयार करें। साथ ही इन तीनों धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी फिर से
तैयार करने के निर्देश पालक मंत्री ने दिए। इस दौरान दीक्षाभूमि 'अ' श्रेणी पर्यटन स्थल के विकास की रूपरेखा का
प्रस्तुतिकरण किया गया। विकास कायरें की जवाबदारी नागपुर सुधार प्रन्यास की होगी। 325
करोड से विभिन्न कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई। दीक्षाभूमि परिसर 22.8
एकड़ में है। कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस टेम्पल को भी ए-श्रेणी पर्यटन
स्थल का दर्जा देने का प्रस्ताव प्रादेशिक व्यवस्थापक पर्यटन विकास महामंडल को
भेजा गया है।
कुल 214.50 करोड़ रुपए का यह प्रस्ताव है। कमलेश्वर रोड पर मौजा चिचोली स्थित खसरा
क्रमांक 128 में डॉ बाबासाहब आंबेडकर के सहयोगी स्वर्गीय
वामनराव गोडबोले के स्वामित्व की जमीन पर डॉ आंबेडकर का वैयक्तिक उपयोग में आने
वाली विभिन्न वस्तुओं का संग्रहालय है। इस संग्रहालय का नवीनीकरण व परिसर का
सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रकल्प की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस प्रकल्प में
मेमोरियल एंड म्युजिकल, मास ट्रेनिंग सेंटर, विपश्यना केंद्र, आनापानसती केंद्र, माक्स रेसिडेंस, कैफेटोरिया, स्टॉल्स,
डायनिंग हॉल, टीचर्स कॉटेजेस, स्टॉफ क्वार्टर्स, स्टूडेंट्स रेसिडेंस, होस्टल, सार्वजनिक शौचालय आदि शामिल हैं. इन कायरें
के लिए 40 करोड. या अधिक निधि की आवश्यकता पड.ने पर निधि
उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक प्रकाश गजभिए
ने रूपरेखा में सुधार करने व नए कार्यो को शामिल करने की इच्छा व्यक्त की।उन्होंने कहा कि सुझाए गए कार्यो को इस प्रकल्प
में शमिल करने और राशि में बढोत्तरी की जाएगी। दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु विकास कायरें को
देखकर आकर्षित हों, ऐसी रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए।
इन तीनों धार्मिक स्थलों का विकास और सौंदर्यीकरण के संदर्भ में एक बैठक रविभवन में पालकमंत्री ने शुक्रवार को ली बैठक में पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखाताई कुंभारे, विधायक प्रकाश गजभिए, सुधाकर देशमुख, समीर मेघे, नासुप्र के सभापति दीपक म्हैसेकर, दीक्षाभूमि स्मारक समिति के सचिव सदानंद फुलझेले, सदस्य विलास गजघाटे, विजय चिकाटे व अन्य उपस्थित थे।
इन तीनों धार्मिक स्थलों का विकास और सौंदर्यीकरण के संदर्भ में एक बैठक रविभवन में पालकमंत्री ने शुक्रवार को ली बैठक में पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखाताई कुंभारे, विधायक प्रकाश गजभिए, सुधाकर देशमुख, समीर मेघे, नासुप्र के सभापति दीपक म्हैसेकर, दीक्षाभूमि स्मारक समिति के सचिव सदानंद फुलझेले, सदस्य विलास गजघाटे, विजय चिकाटे व अन्य उपस्थित थे।


