- Back to Home »
- Job / Education »
- करे बुक पब्लिशिंग में सर्टिफिकेट कोर्स.....कोई आयु सीमा नही
Posted by : achhiduniya
13 June 2016
अगर
आपको किसी भी प्रकार के बुक पब्लिकेशन के क्षेत्र मे जाने की इच्छा है तो मानव
संसाधन विकास मंत्रालय के अतर्गत आने वाले नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया (एनबीटी) ने ग्रेजुएट्स व पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए 12 जुलाई से 8 अगस्त, 2016 तक के
लिए एक महीने का बुक पब्लिशिंग में सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया है। शैक्षणिक योग्यता के तौर
पर किसी भी विषय में स्नातक। इस कोर्स के लिए आयु सीमा तय नहीं की गई है।इस कोर्स की फीस
आठ हजार रुपये है और इसमें आपको लंच भी मिलेगा। एप्लीकेशन फॉर्म एनबीटी की
आधिकारिक वेबसाइट www.nbtindia.gov.in पर लॉग इन कर के डाउनलोड
कर सकते हैं।
इस कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2016 है। साथ ही दाखिले पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होंगे। पता है:-कॉनफ्रेंस हॉल, सेकेंड फ्लोर, एनबीटी कैंपस, नई दिल्ली। एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए आवेदनकर्ता यहां संपर्क कर सकते हैं: Kumar Samresh, Dy. Director National book trust, India 5, institutional area, Phase II New Delhi – 110 070 Phone : 011-26707783, 011-26707843 Website: www.nbtindia.gov.in
इस कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2016 है। साथ ही दाखिले पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होंगे। पता है:-कॉनफ्रेंस हॉल, सेकेंड फ्लोर, एनबीटी कैंपस, नई दिल्ली। एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए आवेदनकर्ता यहां संपर्क कर सकते हैं: Kumar Samresh, Dy. Director National book trust, India 5, institutional area, Phase II New Delhi – 110 070 Phone : 011-26707783, 011-26707843 Website: www.nbtindia.gov.in

