- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बिहार टॉपर फर्जीवाड़े मे चौकने वाला खुलासा..टॉपर छात्रों के परिजनों की तरफ से पैसे दिए और उनके पेपर भी लिखवाए.....
बिहार टॉपर फर्जीवाड़े मे चौकने वाला खुलासा..टॉपर छात्रों के परिजनों की तरफ से पैसे दिए और उनके पेपर भी लिखवाए.....
Posted by : achhiduniya
24 June 2016
बिहार टॉपर फर्जीवाड़े में बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने पुलिस की पूछताछ मे खुलासा किया है कि नकल माफियाओं ने अपात्र छात्रों को टॉप कराने के लिए 20-20 लाख रुपए दिए थे। पुलिस के मुताबिक टॉपर फर्जीवाड़े को अंजाम देने के अलावा लालकेश्वर सिंह ने यह बात भी कबूल की है कि उन्होंनें फर्जी इंटरमीडिएट कॉलेजों को मान्यता देने के लिए 4 लाख रुपए लिए। सिंह और उनकी पूर्व विधायक पत्नी उषा सिन्हा इन दिनों तीन दिन की पुलिस हिरासत में हैं। बिहार टॉपर फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद सिंह ने बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने यूपी के वाराणसी के धर धबोचा था।
इस पूरे कबूलनामे के बारे में पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान 100 से ज्यादा कॉलेजों को मान्यता दी। इनमें से कई ऐसे कॉलेज भी थे, जिनको तय मानक पर खरा नहीं उतरने के बावजूद भी मान्यता दी गई और इसके लिए मोटी रकम वसूली गई। उन्होंने बताया कि लालकेश्वर सिंह और उनकी पत्नी के अलावा बिसुन राय कॉलेज के प्रमुख बच्चा राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसएसपी के मुताबिक बिहार के वैशाली जिले में स्थित बिसुन राय कॉलेज के प्रमुख बच्चा राय ने टॉपर छात्रों के परिजनों की तरफ से पैसे दिए और उनके पेपर भी लिखवाए। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बोर्ड के टॉपर छात्र सौरभ श्रेष्ठ और छात्रा रूबी राय का इंटरव्यू हुआ था।