- Back to Home »
- State News »
- सरकार के 43 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित करने का लक्ष्य पूरा किया जाए...... पालकमंत्री बावनकुले
Posted by : achhiduniya
24 June 2016
नागपुर जिला नियोजन समिति अब तक केवल 150 करोड़ रुपए की थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अब नागपुर की डीपीसी की निधि बढाकर 350 करोड़ रुपए कर दी है। ऐसे में विविध विकास कार्यो के लिए निधि कम नहीं होने की बात बावनकुले ने कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी निधि कम पड़ने पर जिला नियोजन समिति से निधि दी जाएगी। आंगनवाडी इमारत, श्मशान घाट और ग्राम पंचायत भवन के लिए निधि कम नहीं होने दी जाएगी। सरकार के सभी विभागों की ओर से जिला नियोजन समिति की विकास निधि के लिए विकास कार्यो के प्रस्ताव 30 जून तक भेजे जाएं। इस तारीख के बाद आने वाले प्रस्तावों पर गौर नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रस्ताव न आने पर विकास कार्यो की निधि शेष रहने पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जिम्मेदार ठहराए जाने की चेतावनी पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को रवि भवन में हुई बैठक के दौरान दी। साथ ही अधिकारियों से संवाद साधकर जिला नियोजन समिति अंतर्गत कार्यो के प्रस्ताव भेजने बाबत चर्चा की। जिले के 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जलापूर्ति करने के लिए सोलर पंप लगाने के निर्देश पालकमंत्री बावनकुले ने दिए।
एक हॉर्स पॉवर का पंप, पानी की टंकी और बोरिंग का प्रस्ताव तैयार कर उसे जिला नियोजन समिति में पेश करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। जिन विभागों के पास कोई योजना नहीं है, ऐसे विभागों के कर्मचारियों को जिलाधिकारी कार्यालय से संलग्न करने के भी निर्देश दिए गए। इस बैठक में नियोजन अधिकारी कृष्णा फिरके उपस्थित थे। इस दौरान तहसील स्तर पर समान गुटसचिव नियुक्त कर एक हब् तैयार करने और गुटसचिवों को एक महीने का वेतन देने का सुझाव विधायक सुनील केदार ने दिया। इस पर पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि 5 जुलाई तक सरकार के 43 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित करने का लक्ष्य पूरा किया जाए। 30 जुलाई तक सभी सोसायटियों के व्यवहार पूरे किए जाए। इसके बाद ही सभी को वेतन दिया जाएगा। संबंधित बैंक किसानों की है, उसे जीवित रखना है। इस दौरान एक महीने का वेतन देने के निर्देश पालकमंत्री ने अधिकारियों को दिए।