- Back to Home »
- Property / Investment »
- पूरे साल भर खुली रह सकेंगी दुकानें....
Posted by : achhiduniya
29 June 2016
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक ऐसे कानूनी प्रस्ताव को
मंजूरी दी है जिसमें देशभर में दुकानों, मॉल और दूसरे प्रतिष्ठानों को पूरे साल चलाने और अपनी सुविधा के मुताबिक
खोलने तथा बंद करने की अनुमति दी गई है। कैबिनेट ने आज चर्चा के बाद शॉप्स एंड
एस्टैब्लिस्मैंट एक्ट को मंजूरी दे दी है।जिसमें देशभर में
दुकानों, मॉल और दूसरे प्रतिष्ठानों को पूरे साल चलाने
और अपनी सुविधा के मुताबिक खोलने तथा बंद करने की अनुमति दी है। इस मॉडल कानून में रात की पाली में उचित
सुरक्षा उपायों के साथ महिलाओं को नियुक्त करने की भी अनुमति होगी। इसमें
कर्मचारियों के लिए पीने के पानी, कैंटीन, बच्चों के लिए पालना घर, त्वरित चिकित्सा सहायता
जैसी सुविधाओं पर भी जोर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मॉडल
दुकान एवं प्रतिष्ठान (रोजगार एवं सेवा शतरें का नियमन) विधेयक 2016 कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक के एजेंडा में शामिल है। इस आदर्श कानून के लिए संसद की मंजूरी की
आवश्यकता नहीं होगी। श्रम मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक यह आदर्श कानून राज्यों
द्वारा अपनाया जा सकता है और उन्हें इसमें अपनी जरूरतों के मुताबिक सुधार करने की
छूट होगी।