- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आज का ज्ञान...अपना गधा प्रसाद है खास बाकी सब बकवास.......
Posted by : achhiduniya
15 June 2016
@ लव मैरिज में रोटी कम फूलती है, मुंह ज्यादा फूलता
है जबकि अरेंज्ड मैरिज में रोटी ज्यादा फूलती है और मुंह कम।
@ जवानी से कहीं अच्छा एक बचपन हुआ करता था। जिसमें दुश्मनी की जगह सिर्फ एक कट्टी हुआ करती थी।
@ किसी कागज पर वजन रखें तो वो हिलता नहीं, लेकिन सरकारी कागज पर वजन रखने से वो तेजी से हिलता है।
@ सामने वाले का कभी भी अपने से छोटा न समझें। ये भी तो हो सकता है कि वह आपसे भी ज्यादा बड़ा बेवकूफ हो।
@ अचूक निशाना लगाना चाहते हो तो पहले तीर छोड़ दो और फिर जहां तीर लगे, उसके चारों ओर सर्कल बना दो।
@ जरूरत आविष्कार की मां है, जरूरत के कारण ही आविष्कार होता है। पर गर्लफ्रेंड जरूरत की भी मां होती है. 'जरा 100 का रिचार्ज करो न जानू।
@ वाकई, आज जमाना इतना आगे बढ चुका है कि हमें कब सो जाना चाहिए, ये बात भी हमारे स्मार्ट फोन की बैटरी तय करती है।
@ लड़की आपको ठुकरा दे तो ऊंचे टावर पर चढ जाओ, देखो शहर बहुत बड़ा है, कोई और मिल जाएगी।
@ एक झूठजो लगभग हर इंसान अक्सर बोलता है.. 'बात पैसों की नहीं है' चाहे बात पैसों की ही क्यों न हो।
@ हो न हो, न्यूज चैनल और बीवी का डीएनए मैच करता होगा, तभी तो ये दोनों ही जब तक एक बात को 10 बार ना बता दें, चैन नहीं लेते।
@ ड्राइविंग और महिलाओं का सौंदर्य दर्शन एक साथ न करें। ऐसा करने से आपको असमय ही देवदर्शन का मौका मिल सकता है।
@ चाय में गिरे बिस्किट को दूसरे बिस्किट से निकालने की कोशिश करने वाले 'श्याणे' लोग अक्सर दूसरे से भी हाथ धो बैठते हैं।
@ साइंटिस्ट्स की मानें तो 2042 तक दुनिया में इंजीनियरों की संख्या इंसानों से भी ज्यादा हो जाएगी।
@ अगर कोई मनुष्य आपके प्रति ईष्र्या करता है तो उसे कुछ भी न कहें..... बस मौका मिलते ही कूट दें।
@ अकेले जिंदगी गुजारते हुए कई बार लगता है हथेलियों पर लव लाइन ही नहीं है, जिंदगी में कोई गलती हो जाए तो घबराएं नहीं. आंखें बंद कीजिए और सोचिए....... इल्जाम किस पर लगाना है।
@ घरवाली अगर आपसे छुप कर आपका फोन चेक करना बंद कर दे तो समझ लीजिए कि आप बूढे हो गए हैं।
@ जवानी से कहीं अच्छा एक बचपन हुआ करता था। जिसमें दुश्मनी की जगह सिर्फ एक कट्टी हुआ करती थी।
@ किसी कागज पर वजन रखें तो वो हिलता नहीं, लेकिन सरकारी कागज पर वजन रखने से वो तेजी से हिलता है।
@ सामने वाले का कभी भी अपने से छोटा न समझें। ये भी तो हो सकता है कि वह आपसे भी ज्यादा बड़ा बेवकूफ हो।
@ अचूक निशाना लगाना चाहते हो तो पहले तीर छोड़ दो और फिर जहां तीर लगे, उसके चारों ओर सर्कल बना दो।
@ जरूरत आविष्कार की मां है, जरूरत के कारण ही आविष्कार होता है। पर गर्लफ्रेंड जरूरत की भी मां होती है. 'जरा 100 का रिचार्ज करो न जानू।
@ वाकई, आज जमाना इतना आगे बढ चुका है कि हमें कब सो जाना चाहिए, ये बात भी हमारे स्मार्ट फोन की बैटरी तय करती है।
@ लड़की आपको ठुकरा दे तो ऊंचे टावर पर चढ जाओ, देखो शहर बहुत बड़ा है, कोई और मिल जाएगी।
@ एक झूठजो लगभग हर इंसान अक्सर बोलता है.. 'बात पैसों की नहीं है' चाहे बात पैसों की ही क्यों न हो।
@ हो न हो, न्यूज चैनल और बीवी का डीएनए मैच करता होगा, तभी तो ये दोनों ही जब तक एक बात को 10 बार ना बता दें, चैन नहीं लेते।
@ ड्राइविंग और महिलाओं का सौंदर्य दर्शन एक साथ न करें। ऐसा करने से आपको असमय ही देवदर्शन का मौका मिल सकता है।
@ चाय में गिरे बिस्किट को दूसरे बिस्किट से निकालने की कोशिश करने वाले 'श्याणे' लोग अक्सर दूसरे से भी हाथ धो बैठते हैं।
@ साइंटिस्ट्स की मानें तो 2042 तक दुनिया में इंजीनियरों की संख्या इंसानों से भी ज्यादा हो जाएगी।
@ अगर कोई मनुष्य आपके प्रति ईष्र्या करता है तो उसे कुछ भी न कहें..... बस मौका मिलते ही कूट दें।
@ अकेले जिंदगी गुजारते हुए कई बार लगता है हथेलियों पर लव लाइन ही नहीं है, जिंदगी में कोई गलती हो जाए तो घबराएं नहीं. आंखें बंद कीजिए और सोचिए....... इल्जाम किस पर लगाना है।
@ घरवाली अगर आपसे छुप कर आपका फोन चेक करना बंद कर दे तो समझ लीजिए कि आप बूढे हो गए हैं।