- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- अन्ना हजारे पर बन रही है फिल्म......
Posted by : achhiduniya
28 June 2016
मुंबई में अन्ना हजारे पर बन रही फिल्म के पोस्टर लॉन्च हुआ।दिल्ली
के रामलीला मैदान में जिस अन्ना के आंदोलन की ताकत देश और दुनिया ने देखी उसे अब फिल्मी
पर्दे पर ला रहे हैं निर्देशक शशांक उधापुरकर। फिल्म में अन्ना के आंदोलन में अहम रहे
अरविंद केजरीवाल की भूमिका होगी या नहीं ये अभी अन्ना को भी पता नहीं है। समाजसेवी
अन्ना हजारे का अरविंद केजरीवाल से ताल्लुक नहीं रहा। ये बात कोई और नहीं बल्कि अन्ना
हजारे ने खुद कही वही अपने ऊपर बन रही फिल्म से अन्ना काफी खुश दिख रहे हैं।
अन्ना ने केजरीवाल को लेकर पूछे सवाल में कहा कि अब मुझे पता नहीं क्या गलत है और क्या सही लेकिन अखबारों में पढ़ता हूं तो बहुत दुख होता है। वैसे अन्ना ने लाइट कैमरा और पत्रकारों के बीच लोकपाल के लिए जल्द ही एक और आंदोलन का एलान कर दिया।
अन्ना ने केजरीवाल को लेकर पूछे सवाल में कहा कि अब मुझे पता नहीं क्या गलत है और क्या सही लेकिन अखबारों में पढ़ता हूं तो बहुत दुख होता है। वैसे अन्ना ने लाइट कैमरा और पत्रकारों के बीच लोकपाल के लिए जल्द ही एक और आंदोलन का एलान कर दिया।