- Back to Home »
- Politics »
- क्या 'आप' के हमलों के डर से कमलनाथ ने पद छोड़ा ......
Posted by : achhiduniya
18 June 2016
चुनावों में लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेता पर 'आप'के तगडे हमले से विचलित हो गई। उसे पंजाब के मामले में कमलनाथ बोझ लगने लगे। दूसरी ओर 'आप'के छापामार प्रचार तंत्र की ताकत से कमलनाथ इतने सहम गए कि उन्होंने ज्यादा मुसीबत मोल लेने के बदले महासचिव पद छोड़ने मेंही अपनी भलाई समझी इसका नतीजा यह हुआ कि उन पर 'आप'के हमले बंद हो गए। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को 'आम आदमी पार्टी' ने इतना डरा दिया कि उन्होंने पार्टी के महासचिव तथा पंजाब के प्रभारी का पद आनन-फानन में छोड़ दिया।