- Back to Home »
- Religion / Social »
- दिव्य निर्मल धाम आश्रम सुराबर्डी में सुधांशु महाराज के सत्संग प्रवचन......
Posted by : achhiduniya
18 June 2016
आचार्य
सुधांशु महाराज के सत्संग प्रवचन और भजन कीर्तन के रसास्वादन का लाभ भक्तगण ले सके
इसके लिए विश्व जागृति मिशन नागपुर मंडल के तत्वावधान में दिव्य निर्मल धाम आश्रम, सुराबर्डी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन की तैयारियां जोरों से चल
रही हैं। रविवार 19 जून को सुबह 9 बजे
गुरु भक्तों की ओर से गुरु दर्शन, चरण पादुका पूजन, सत्संग व प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। रामकैलाश त्रिपाठी आचार्य के
मंत्रोच्चार के साथ गुरु पाद पूजन किया जाएगा। इसके लिए विश्व जागृति मिशन के
प्रणेता प्रवचनकार सुधांशु महाराज का शनिवार 18 जून की शाम
नगर आगमन हो रहा है। इस निमित्त गणेश मंदिर, 12 ज्योतिर्लिंग,
पर्वत पर विराजमान शिव-पार्वती, गणेश की प्रतिमा
की सजावट की जा रही है।
परिसर में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। इस मौके पर कानपुर, लखनऊ, रायपुर, मुंबई, भोपाल, इंदौर, दिल्ली सहित देशभर से गुरुभक्त उपस्थित रहेंगे। युग ऋषि आयुर्वेद के उत्पादों का लोकार्पण सद्गुरु सुधांशु महाराज की उपस्थिति में होगा। बसों की व्यवस्था:- सुराबर्डी में आयोजित उत्सव में शामिल होने वाले भक्तों के लिए रविवार, 19 जून को झूलेलाल मंदिर गांधीसागर, मानेवाड़ा, क्वेटा कॉलोनी , शताब्दी नगर सहित अनेक स्थानों से सुबह 7.30 बजे एवं दोपहर में महाप्रसाद पश्चात बसों से लौटने की व्यवस्था है।
पत्र परिषद के माध्यम से यह जानकारी नरेश सावल, अशोक गोयल, धनराज जैन, वीरेंद्र बंसल,पदमाकर देशपांडे ने दी। आयोजन की सफलतार्थ नागपुर मंडल के प्रमुख द्वारका प्रसाद काकाणी, दिलीप मुरारका, अजित सारडा, गोविंदलाल सारडा, गोपाल गोयल, विट्ठल मेहर, रमेश सरोदे, अनिल वझे, खेमचंद मेहरकुरे, सहित बड़ी संख्या में गुरुभक्त प्रयासरत हैं।
परिसर में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। इस मौके पर कानपुर, लखनऊ, रायपुर, मुंबई, भोपाल, इंदौर, दिल्ली सहित देशभर से गुरुभक्त उपस्थित रहेंगे। युग ऋषि आयुर्वेद के उत्पादों का लोकार्पण सद्गुरु सुधांशु महाराज की उपस्थिति में होगा। बसों की व्यवस्था:- सुराबर्डी में आयोजित उत्सव में शामिल होने वाले भक्तों के लिए रविवार, 19 जून को झूलेलाल मंदिर गांधीसागर, मानेवाड़ा, क्वेटा कॉलोनी , शताब्दी नगर सहित अनेक स्थानों से सुबह 7.30 बजे एवं दोपहर में महाप्रसाद पश्चात बसों से लौटने की व्यवस्था है।
पत्र परिषद के माध्यम से यह जानकारी नरेश सावल, अशोक गोयल, धनराज जैन, वीरेंद्र बंसल,पदमाकर देशपांडे ने दी। आयोजन की सफलतार्थ नागपुर मंडल के प्रमुख द्वारका प्रसाद काकाणी, दिलीप मुरारका, अजित सारडा, गोविंदलाल सारडा, गोपाल गोयल, विट्ठल मेहर, रमेश सरोदे, अनिल वझे, खेमचंद मेहरकुरे, सहित बड़ी संख्या में गुरुभक्त प्रयासरत हैं।