- Back to Home »
- Politics »
- सुब्रमण्यम स्वामी के वादों पर है भरोसा: उमा भारती
Posted by : achhiduniya
06 June 2016
राम मंदिर आंदोलन में शामिल सबसे सक्रिय
सदस्यों में से एक रहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती अब इस विवाद का समाधान चाहती
हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,
मैं स्वामी का बहुत सम्मान करती हूं। वह मेरे नायक हैं। मैं 15-16
वर्ष की थी, जब आपातकाल लागू किया गया था। उस
समय डॉक्टर स्वामी व जार्ज फर्नांडीस मेरे नायक थे। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सुब्रमण्यम स्वामी
को अपना हीरो बताया है।यहां तक कि उन्होंने स्वामी को लेकर यह भी कहा कि राम मंदिर
को लेकर उनकी हर बात पर मुझे भरोसा है। वहीं भारती ने मथुरा कांड पर यूपी सरकार पर
निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना वाकई गंभीर है। इस घटना से यह साबित होता है कि
सरकार में प्रशासन कितना कमजोर है।
