- Back to Home »
- State News »
- शिक्षा पर सवालिया निशान नापास [फेल] टॉपर्स पर चलेगा क्रिमिनल केस: सी एम नीतीश कुमार
Posted by : achhiduniya
06 June 2016
बिहार की शिक्षा व परीक्षा प्रणाली पर कई
बार सवालिया निशान लगता रहा है,लेकिन इस बार की घटना ने जहा देश को झकझोर के रख दिया वही टॉप करने वालो
को शक के दायरे मे खड़ा कर दिया। मेरिट लिस्ट फर्जीवाड़े की जांच के लिए बिहार
स्कूल परीक्षा बोर्ड ने एक न्यायिक कमेठी का गठन कर दिया है।पटना हाईकोर्ट के
पूर्व जज जस्टिस घनश्याम प्रसाद कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। यही नहीं, बोर्ड ने वैशाली जिले के उस विशुन देव राय महाविद्यालय की मान्यता भी रद्द
कर दी है,जिसके छात्र गलत तरीक से टॉपर घोषित किए गए थे। इसी
कॉलेज से आर्ट्स में टॉपर रही रूबी और साइंस टॉपर सौरभ का इंटरव्यू सामने आने के
बाद ही इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट पर सवाल खड़े हुए थे। बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि वो अपने स्तर पर इस मामले को देखेंगे. उन्होंने कहा,
मैं इसे अपने स्तर पर देखूंगा। पहले भी ऐसी घटना सामने आई थी और
मेरी पहल पर कार्रवाई हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना पर क्रिमिनल केस
बनेगा।
नीतीश ने कहा, इसकी पूरी जांच होगी। क्रिमिनल केस भी बनेगा और कठोर कार्रवाई होगी। जिम्मेदारी तय की जाएगी। दोबार ली गई परीक्षा में साइंट टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और साइंस में ही तीसरा स्थान हासिल करनेवाले राहुल कुमार फेल हो गए जिसके बाद इन दोनों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।जांच परीक्षा में शामिल नहीं होने वाली आर्ट्स टॉपर रूबी राय को एक और मौका देते हुए 11 जून को जांच के लिए आने को कहा गया है। रूबी विशुनदेव राय महाविद्यालय की ही छात्र हैं। नीतीश ने कहा, पिछली बार मैट्रिक की परीक्षा में नकल की तस्वीरें सामने आईं इसलिए इस बार सख्ती की गई तो कोई घटना नहीं हुई। अब ये टॉपर्स का मामला सामने आई है तो इस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नीतीश ने कहा, इसकी पूरी जांच होगी। क्रिमिनल केस भी बनेगा और कठोर कार्रवाई होगी। जिम्मेदारी तय की जाएगी। दोबार ली गई परीक्षा में साइंट टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और साइंस में ही तीसरा स्थान हासिल करनेवाले राहुल कुमार फेल हो गए जिसके बाद इन दोनों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।जांच परीक्षा में शामिल नहीं होने वाली आर्ट्स टॉपर रूबी राय को एक और मौका देते हुए 11 जून को जांच के लिए आने को कहा गया है। रूबी विशुनदेव राय महाविद्यालय की ही छात्र हैं। नीतीश ने कहा, पिछली बार मैट्रिक की परीक्षा में नकल की तस्वीरें सामने आईं इसलिए इस बार सख्ती की गई तो कोई घटना नहीं हुई। अब ये टॉपर्स का मामला सामने आई है तो इस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

