- Back to Home »
- International News »
- कतर मे भारत का बड़ा कद कई समझौतो पर हुई सहमती..........
Posted by : achhiduniya
06 June 2016
कतर की अपनी दो दिनी यात्रा के अंत में
भारतवंशी समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमने केवल सतह (भ्रष्टाचार पर) साफ
की है और गहराई से सफाई अभी बाकी है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर सरकार की कार्रवाई की
आलोचना की तुलना किसी बच्चे को मिठाई नहीं देने पर मां से उसके नाराज होने से करते
हुए कहा,हमने कई लोगों की मिठाई रोक दी और ऐसा करने में मुझे
दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा,लेकिन मुझे इन समस्याओं का
सामना करने की ताकत 125 करोड़ भारतीयों से मिलने वाले स्नेह
से मिलती है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा,
कौशल विकास से लेकर स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र तक में निवेश
संबंधी समझौतों से भारत, कतर के संबंध मजबूत हुए हैं।
भारत के राष्ट्रीय निवेश एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) में कतर के निवेश करने से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। केंद्र सरकार ने भारत में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के विस्तार के लिए 40,000 करोड़ रुपये की लागत से एनआईआईएफ की बीते साल स्थापना की थी। कौशल विकास और योग्यताओं की मान्यता के लिए भारत के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और कतर के नेशनल क्वालिफिकेशन अथॉरिटी/सुप्रीम एजुकेशनल काउंसिल के बीच एक अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच पर्यटन में सहयोग के लिए तीसरे एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू पर दस्तखत किए गए।वित्त इंटेलिजेंस यूनिट इंडिया (एफआईयू-आईएनडी) और कतर फाइनेंशियल इंफार्मेशन यूनिट (क्यूएफआईयू) के बीच सहयोग के लिए भी करार हुआ।सीमाशुल्क मामलों में आपसी सहयोग के लिए भी समझौता हुआ। दोनों देशों के बीच युवा और खेलकूद मामलों में सहयोग के लिए भी एमओयू पर दस्तखत किए गए। पी एम मोदी मे कहा समस्याओं के बावजूद 7.9 प्रतिशत की विकास दर इस बात का प्रमाण है कि देश तेजी से बढ़ रहा है। आप बहुत दूर मंगोलिया भी जाएंगे तो वहां भी भारतीय महसूस करता है कि समय बदल गया है।
भारत के राष्ट्रीय निवेश एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) में कतर के निवेश करने से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। केंद्र सरकार ने भारत में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के विस्तार के लिए 40,000 करोड़ रुपये की लागत से एनआईआईएफ की बीते साल स्थापना की थी। कौशल विकास और योग्यताओं की मान्यता के लिए भारत के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और कतर के नेशनल क्वालिफिकेशन अथॉरिटी/सुप्रीम एजुकेशनल काउंसिल के बीच एक अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच पर्यटन में सहयोग के लिए तीसरे एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू पर दस्तखत किए गए।वित्त इंटेलिजेंस यूनिट इंडिया (एफआईयू-आईएनडी) और कतर फाइनेंशियल इंफार्मेशन यूनिट (क्यूएफआईयू) के बीच सहयोग के लिए भी करार हुआ।सीमाशुल्क मामलों में आपसी सहयोग के लिए भी समझौता हुआ। दोनों देशों के बीच युवा और खेलकूद मामलों में सहयोग के लिए भी एमओयू पर दस्तखत किए गए। पी एम मोदी मे कहा समस्याओं के बावजूद 7.9 प्रतिशत की विकास दर इस बात का प्रमाण है कि देश तेजी से बढ़ रहा है। आप बहुत दूर मंगोलिया भी जाएंगे तो वहां भी भारतीय महसूस करता है कि समय बदल गया है।

