- Back to Home »
- Job / Education »
- पुराना जॉब छोड़ते समय न करे ये गलती.....?
Posted by : achhiduniya
12 July 2016
पढ़ाई पूरी होते ही आगे बढ़ने के लिए हम हमेशा
कोशिश करते है। कोई अच्छा जॉब मिल जाए जिससे अपने भविष्य के सपनों को पूरा कर
सके।अच्छा जॉब मिलने के बाद भी उसमे हमे कई कामिया लगती है जिससे अनजाने मे जॉब
छोड़ते समय हम गलती करते है जो आगे हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाती है। बहुत
लोगों के लिए किसी भी जॉब को छोड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आप जब चाहें तब
अपने करियर को देखते हुए जॉब छोड़ सकते हैं, लेकिन जब आप जॉब छोड़ रहे हों या किसी
कारण से छूट रही हो, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
है:- रेजिग्नेशन देने के बाद भद्दा व्यवहार न करें।
एक तो बुरे व्यवहार के कारण आपकी छवि ख़राब होती है, दूसरी बात यह कि कंपनी आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है। कई कम्पनियां अपने यहां किये हुए काम (प्रोजेक्ट, डाटा आदि) को ले जाने की इजाजत नहीं देती है। इसलिए अपने डाटा हैंडओवर करना न भूलें। अपने एक्जिट इंटरव्यू में ग्रेटीच्यूड जाहिर करें। गुस्सा जाहिर न करें। कलीग या इंप्लॉई की बुराई करने से बचें। रेजिग्नेशन देने के बाद कंपनी की प्रॉपर्टी का उसी तरह केयर करें, जिस तरह से पहले करते आ रहे थे। कोई नुकसान न पहुंचाएं। आपने कम्पनी से जो कुछ भी अपने नाम से इश्यू करवाया है, उसे निश्चित तौर पर वापस करें। कंपनी में जो चीज आपकी नहीं है उसे अपने साथ ले जाने की भी कभी कोशिश न करें। ऑफिस छोड़ने से पहले अपने सहकर्मियों से विनम्रता पूर्वक विदा लें।
सारे गिले-शिकवे दूर कर लें। ऐसा करने से आप एक अच्छी छवि लेकर विदा होंगे। जॉब छोड़ते समय अपने फ्यूचर प्लान के बारे में अधिक बात न करें या जिस नई कंपनी में जा रहे हैं, वहां के बारे न बताएं हो सकता है कि कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे। पुरानी कंपनी के बॉस से संपर्क न तोड़ें, वे आपके ग्रोथ में सहायक हो सकते हैं। इसलिए जब जॉब छोडें तो, बॉस के लिए एक 'हैप्पी नोट' जरूर छोड़कर जाएं।
एक तो बुरे व्यवहार के कारण आपकी छवि ख़राब होती है, दूसरी बात यह कि कंपनी आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है। कई कम्पनियां अपने यहां किये हुए काम (प्रोजेक्ट, डाटा आदि) को ले जाने की इजाजत नहीं देती है। इसलिए अपने डाटा हैंडओवर करना न भूलें। अपने एक्जिट इंटरव्यू में ग्रेटीच्यूड जाहिर करें। गुस्सा जाहिर न करें। कलीग या इंप्लॉई की बुराई करने से बचें। रेजिग्नेशन देने के बाद कंपनी की प्रॉपर्टी का उसी तरह केयर करें, जिस तरह से पहले करते आ रहे थे। कोई नुकसान न पहुंचाएं। आपने कम्पनी से जो कुछ भी अपने नाम से इश्यू करवाया है, उसे निश्चित तौर पर वापस करें। कंपनी में जो चीज आपकी नहीं है उसे अपने साथ ले जाने की भी कभी कोशिश न करें। ऑफिस छोड़ने से पहले अपने सहकर्मियों से विनम्रता पूर्वक विदा लें।
सारे गिले-शिकवे दूर कर लें। ऐसा करने से आप एक अच्छी छवि लेकर विदा होंगे। जॉब छोड़ते समय अपने फ्यूचर प्लान के बारे में अधिक बात न करें या जिस नई कंपनी में जा रहे हैं, वहां के बारे न बताएं हो सकता है कि कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे। पुरानी कंपनी के बॉस से संपर्क न तोड़ें, वे आपके ग्रोथ में सहायक हो सकते हैं। इसलिए जब जॉब छोडें तो, बॉस के लिए एक 'हैप्पी नोट' जरूर छोड़कर जाएं।