- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- घरेलू दर्द निवारण उपाय जाने कौनसे.....?
Posted by : achhiduniya
13 July 2016
एलोवेरा:- एलोवेरा भी दर्द निवारक घरेलू प्राकृतिक औषधि है। पेट दर्द, घाव, दर्द, जोड़ों का दर्द, त्वचा संबंधी रोग या सूजन हो तो ऐलोवेरा के गूदे में हल्दी और सेंधा नमक मिलाकर इसका सेवन करें। यह उपाय शरीर की सूजन और दर्द में भी तुरंत राहत देता है। प्याज का प्रयोग:- शरीर पर कहीं भी सूजन,चोट या मोच आ जाए तो प्याज का इस्तेमाल करके यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।कैसे करें प्याज का इस्तेमाल:- प्याज को अच्छी तरह से भूनें और इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मोच व सूजन वाली जगह पर लगा लें। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। सरसों का प्रयोग:- यदि शरीर के किसी भी हिस्से के जोड़ों में दर्द हो रहा हो तो सरसों के तेल को गर्म करके उसकी मालिश करें। कान के दर्द में भी सरसों के तेल को गुनगुना करके डालने से कान दर्द में आराम मिलता है। जोड़ों में होने वाले दर्द में गुनगुने सरसों के तेल की मालिश से दर्द ठीक हो जाता है।
लौंग का प्रयोग:- मुंह संबंधी दर्द को दूर करने की अचूक दवा है लौंग। यदि आपके दांत में दर्द हो रहा हो तो एक लौंग को अपने दांतों के बीच में रख कर चूसें। आप चाहें तो लौंग के तेल की एक बूंद दांत दर्द वाली जगह पर लगा सकते हैं। इससे आपको दांतों के दर्द में राहत मिलेगी। काली मिर्च:- काली मिर्च भी मुख संबंधी रोग जैसे दांतों और मसूड़ों आदि की सूजन में राहत देती है। कैसे करें काली मिर्च का इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए बारीक पीसकर काली मिर्च का चूर्ण बना लें और इसे मसूड़ों व दांतों पर अच्छे से मलें। आपको इस उपाय से काफी फायदा मिलेगा।
अदरक:- कई तरह के दर्द व बीमारियों को ठीक करता है अदरक। जुकाम, दमा व श्वास संबंधी रोगों में अदरक का सेवन लाभकारी होता है। इसके अलावा यह गठिया के दर्द, जोड़ों के दर्द और सूजन आदि को ठीक करने का काम करता है अदरक। पसलियों में दर्द कारण और उपचार मुलेठी:- मुलेठी मुंह के अल्सर यानि की छालों से होने वाले दर्द को तुरंत राहत देती है। आप मुलेठी के पानी से कुल्ला करें। या फिर इसको निगल लें। आपकों माउथ अल्सर से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा यह गले के दर्द को भी ठीक करती है। मित्र राधे-राधे व Sushma Kothari जी के द्वारा आप सभी मित्रो केलिए।