- Back to Home »
- State News »
- गांव वाले अनपढ़ थे तो पेड़ लगाते थे पढ़े-लिखे लोग पेड़ नहीं लगाते.... मुलायम सिंह यादव
Posted by : achhiduniya
13 July 2016
समाजवादी
पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पांच करोड़ पौधे लगाकर नया विश्व
रिकार्ड बनाने के लिए प्रदेश को बधाई देते हुए लोगों से अपील की कि वे आठ से 12 फुट की ऊंचाई के पौधे लगाएं, क्योंकि बड़ा पौधा बहुत
कम मरता है। मुलायम ने कहा कि गांव वाले अनपढ़ थे तो भी पेड़ लगाते थे और चारों ओर
हरा-भरा रहता था, लेकिन अब पढ़े-लिखों की संख्या काफी हो गई
है, मगर ये पढ़े-लिखे लोग पेड़ नहीं लगाते। हालत यह हो गई है
कि आजादी के समय जितने पेड़-पौधे हुआ करते थे, उतने अब नहीं
बचे। हर खेत की मेड़ पर कम से कम दो पेड़ हुआ करते थे। पेड़ों की कमी के कारण
प्रदूषण बढ़ा है और इसी से बीमारियां भी काफी बढ़ी हैं। यादव का कहना है कि पहले
के नेता अच्छी राय और अच्छे संदेश देते थे, लेकिन अब वैसी बात
राजनीति में नहीं रह गई है। सब चापलूस हो गए हैं, उनकी
पार्टी में भी चापलूसों की कमी नहीं है। मुलायम ने कहा,पहले
हमारे यहां आलोचना करने वालों का सम्मान था, हम उनसे बात कर
अपने में सुधार करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।