- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- मिस्टर परफ़ेक्निसट [आमिर खान] ने अपने आप को वेटर क्यू कहा......?
Posted by : achhiduniya
06 July 2016
आमिर ख़ान ने अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' का पोस्टर रिलीज़
किया है। आमिर ने यह पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है, साथ ही पूछा है 'म्हारी छोरियां छोरों से कम है कै?'
Mhaari chhoriyaan chhoron se kum hain ke?pic.twitter.com/DICvp3grfE
— Aamir Khan (@aamir_khan) इस मौके पर आमिर ने फिल्म के अलावा कुछ और बातों पर भी अपनी राय रखी। आमिर से जब सलमान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने खान के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं जब उनसे कहा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे तो उनका जवाब था - मैं कौन होता हूं सलाह देने वाला? जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी लगता है कि सलमान उनसे ज्य़ादा बड़े स्टार हैं तो दंगल के हीरो ने जवाब दिया -सलमान जब आते हैं तो लगता है सुपरस्टार आ रहा है, मैं आता हूं तो लगता है वेटर आ रहा है।
यह कहने के तुरंत बाद आमिर ने अपने इस शब्द चयन पर माफी मांगी और कहा कि 'मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए क्योंकि वेटर बहुत अच्छे लोग होते हैं। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।' अपनी बात को एक बार फिर साफ करते हुए आमिर ने कहा 'मेरे कहने का मतलब है कि जब मैं आता हूं तो लगता है कि जैसे कोई nobody आया है लेकिन जब सलमान आता है या शाहरुख आता है तो लगता है कि कोई स्टार आया है। वो क्वॉलिटी है ही नहीं मेरे अंदर।
Mhaari chhoriyaan chhoron se kum hain ke?pic.twitter.com/DICvp3grfE
— Aamir Khan (@aamir_khan) इस मौके पर आमिर ने फिल्म के अलावा कुछ और बातों पर भी अपनी राय रखी। आमिर से जब सलमान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने खान के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं जब उनसे कहा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे तो उनका जवाब था - मैं कौन होता हूं सलाह देने वाला? जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी लगता है कि सलमान उनसे ज्य़ादा बड़े स्टार हैं तो दंगल के हीरो ने जवाब दिया -सलमान जब आते हैं तो लगता है सुपरस्टार आ रहा है, मैं आता हूं तो लगता है वेटर आ रहा है।
यह कहने के तुरंत बाद आमिर ने अपने इस शब्द चयन पर माफी मांगी और कहा कि 'मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए क्योंकि वेटर बहुत अच्छे लोग होते हैं। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।' अपनी बात को एक बार फिर साफ करते हुए आमिर ने कहा 'मेरे कहने का मतलब है कि जब मैं आता हूं तो लगता है कि जैसे कोई nobody आया है लेकिन जब सलमान आता है या शाहरुख आता है तो लगता है कि कोई स्टार आया है। वो क्वॉलिटी है ही नहीं मेरे अंदर।