- Back to Home »
- Politics »
- जहन्नुम के कुत्ते हैं बगदादी और उसकी सेना.... ओवैसी
Posted by : achhiduniya
10 July 2016
हैदराबाद में आईएस के खिलाफ आयोजित एक सभा में ओवैसी ने कहा कि हमें
ये स्वीकार करना होगा कि आईएस हमारे बीच है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि उसका
इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है। अब ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे निकाल बाहर
फेंकें। ओवैसी ने कहा कि आईएस एक झूठ है। ये क्रिमिनल्स की आर्मी है। आईएस के
मुखिया अबु बकर अल बगदादी और उसकी सेना को जहन्नुम के कुत्ते बताते हुए एआईएमआईएम
के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा हमला बोला है। और चेतावनी दी है कि जिस दिन वो किसी सच्चे मुसलमान
के सामने आ गया तो उसके सौ टुकड़े कर दिए जाएंगे। आईएस को इस्लाम पर हमला
करने वाला बताते हुए कहा कि हमें खुद को मजबूत करना होगा। हम अलग-अलग मत के हो सकते
हैं, लेकिन हमारी आस्था एक ही है। मदीना पर हमला क्यों….?ओवैसी ने कहा कि मैं उस बगदादी से पूछना चाहता हूं कि उसने मदीना में
आत्मघाती हमलावर क्यों भेजे। यह आईएस के खात्मे का संकेत है। मैं उसे बता देना
चाहता हूं कि तुमने निर्दोषों का कत्ल किया है, जिस दिन तुम
पकड़े गए तुम्हारे सर्मथकों को तुम्हारी हड्डियां तक नहीं मिलेंगी। जिसने मदीने पर
हमला किया है।