- Back to Home »
- Property / Investment »
- अघोषित आय और संपत्ति की जानकारी देने वालो को मिलेगी इनस्टालमेंट की सुविधा...
Posted by : achhiduniya
15 July 2016
चुनावो के दौरान आम जनता के बीच भ्रष्टाचार और
काले धन का मुद्दा बड़े जोर शोर से उठाकर सत्ता में आई मोदी सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए
जिससे स्विस बैंक के खाते मे जमा पैसो मे कमी दर्ज की गई।वही अब देश में छिपाकर रखी
हुई ब्लैक मनी बाहर निकलावने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। वित्त मंत्री अरुण
जेटली ने अपना काला धन सरकार को बताने वालों को बडी राहत दी है। काले धन कुल 45 फीसदी चुकाकर इनकम टैक्स विभाग की
कार्रवाई से बचा जा सकेगा।पहले पूरी रकम 30 नवम्बर तक चुकानी
थी।लेकिन अब अघोषित आय और संपत्ति की जानकारी देने वालों को किश्तों में टैक्स,सरचार्ज और जुर्माना भरने की सहूलियत मिलेगी।जिसका जुर्माना और सरचार्ज किश्तों
में दिया जा सकेगा।
घोषित कालेधन पर लगने वाला जुर्माना, सरचार्ज, टैक्स का 25 फीसदी हिस्सा 30 नवंबर 2016 तक दे पाएंगे।इसी तरह दूसरी किश्त में 25 फीसदी हिस्सा 31 मार्च 2017 तक दे सकेंगे।बाकी का हिस्सा 30 सितंबर 2017 तक दे सकते हैं। वित्त मंत्री दो टूक शब्दों में ये भी कहा कि तकनीक की वजह से टैक्स अधिकारियों की नजर से टैक्स चोरी करने वाले नहीं बच पाएंगे। खेती बाड़ी से कमाई को आयकर को दायरे में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।विदेशों में जमा काले धन के लिए बीते साल लाई गई योजना को दोबारा नहीं खोला जाएगा।
घोषित कालेधन पर लगने वाला जुर्माना, सरचार्ज, टैक्स का 25 फीसदी हिस्सा 30 नवंबर 2016 तक दे पाएंगे।इसी तरह दूसरी किश्त में 25 फीसदी हिस्सा 31 मार्च 2017 तक दे सकेंगे।बाकी का हिस्सा 30 सितंबर 2017 तक दे सकते हैं। वित्त मंत्री दो टूक शब्दों में ये भी कहा कि तकनीक की वजह से टैक्स अधिकारियों की नजर से टैक्स चोरी करने वाले नहीं बच पाएंगे। खेती बाड़ी से कमाई को आयकर को दायरे में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।विदेशों में जमा काले धन के लिए बीते साल लाई गई योजना को दोबारा नहीं खोला जाएगा।