- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- रिजर्व बैंक व करेंसी से संबन्धित सवाल/जवाब जानकारी के साथ .......?
Posted by : achhiduniya
15 July 2016
सवाल:- बैंक नोट क्यों कहते हैं?
जवाब:- रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाने के कारण इन्हें बैंक नोट
कहा जाता है।सवाल:- कौन तय करता है कि कब और कितने करेंसी नोट छपने हैं??
जवाब:- इसका फैसला रिजर्व बैंक करता है। इसे करेंसी मैनेजमेंट कहते हैं।
सवाल:- कैसे तय होता है कि बैंक किस मूल्य के कितने नोट छापेगा ??
जवाब:- यह विकास दर, मुद्रास्फीति दर, कटे-फटे नोटों की संख्या और रिजर्व स्टॉक
की जरूरतों पर निर्भर करता है। करेंसी नोट की मांग का पता लगाने के लिए सांख्यिकीयविधियों का सहारा लिया जाता है।
सवाल:- हम तक करेंसी कैसे पहुंचती है?
जवाब:- 8 रिजर्व बैंक के देशभर में 18 इश्यू ऑफिस हैं। ये अहमदाबाद, बेंगलुरू,बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना व थिरुवनंतपुरम में स्थित हैं। इसके अलावा एक सब-ऑफिस लखनऊ में है। प्रिंटिग प्रेस में छपे नोट सबसे पहले इन ऑफिसों में पहुंचते हैं। यहां से उन्हें कमर्शियल बैंक की शाखाओं को भेजा जाता है।
सवाल:- बेकार हो चुके नोटों को कहां जमा करते हैं?
जवाब:- नोट तैयार करते वक्त ही उनकी ‘शेल्फ लाइफ’ (सही बने रहने की अवधि) तय
की जाती है। यह अवधि समाप्त होने पर या लगातार प्रचलन के चलते नोटों में खराबी आने पर रिजर्व बैंक इन्हें वापस ले लेता है। बैंक नोट व सिक्के सर्कुलेशन से वापस आने के बाद इश्यू ऑफिसों में जमा कर दिए जाते हैं। रिजर्व बैंक सबसे पहले इनके असली होने की जांच करता है। उसके बाद इन नोटों को अलग किया जाता है, जो दोबारा जारी किए जा सकते हैं। बेकार हो चुके नोटों को नष्ट कर दिया जाता है।इसी तरह सिक्कों को गलाने के लिए मिंट भेज दिया जाता है।