- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- क्यू पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा खुश रहती हैं......?
Posted by : achhiduniya
15 July 2016
महिलाएं
ज्यादा संवेदनशील होने के कारण हर चीज को गहराई से महसूस करती हैं। समझौता करने की
भी उनमें खास शक्ति होती है। कई उदाहरण मिलेंगे जहां कितनी भी विपरीत स्थितियां
क्यों न रही हों औरतों ने हंसते-हंसते सारे जुल्म सहकर अपनी सहनशक्ति का परिचय
दिया है। वे जानती हैं कि अगर जीवन में दुख है, तो सुख भी है। आशा का दामन वे थामे रहती हैं और इतना ही नहीं वे पति को भी
बुरे वक्त में भावनात्मक संबल देती हैं। अपने बच्चों को वे आंचल तले समेटे रखती
हैं तथा उन्हें पूर्ण सुरक्षा देकर ही संतुष्ट होती हैं। बाद में बेटा भले ही
कितना ही नालायक क्यों न निकल जाए वह उसका साथ नहीं छोड़तीं, उनके
भीतर प्यार की गंगा अविरल बहती है। बेटी की वह अंतरंग सहेली हैं। दोनों में जो एक
सी वैवलैंथ हिलोर लेती है, वह उन्हें स्ट्रैंथ तो देती ही है,
असीम खुशी भी देती है। इस रिश्ते में जरा भी दुराव-छिपाव नहीं होता।
उनका आपसी संवाद उन्हें जीवंतता प्रदान करता है। दुनिया भर की खबरें वे एक दूसरे
से शेयर करती हैं। अनचाहे रिश्तेदार, पहचान वालों की आलोचना
बेखौफ एक-दूसरे की राजदार बन कर लेती हैं। इस तरह अपने मन पर बोझ इकट्ठा नहीं होने
देतीं।