- Back to Home »
- Politics »
- विदेश में जाकर ताली बजवाते हैं मोदी........ राज बब्बर
Posted by : achhiduniya
18 July 2016
उत्तर प्रदेश में राज बब्बर ने बतौर कांग्रेस प्रदेश
अध्यक्ष के रुप में पहली बार रैली की। उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर
तंज कसते हुए कहा कि अब उनकी बातों पर देश में कोई ताली नहीं बजाता है, तो वह विदेश में जाकर ताली बजवाते हैं। राज बब्बर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
को भी आड़े हाथ लिया और बोले कि एक बड़ी डील-डौल के नेता यूपी में घूम कर आजकल यूपी
वालों से डील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लाभ और फायदा लेने वालों की पार्टी
है। लखनऊ में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं
पर नजरे टेढ़ी की तो जलजला आ जाएगा।
