- Back to Home »
- National News »
- मायावती, राजनाथ, सोनिया, पवार को नोटिस.. सीआईसी
Posted by : achhiduniya
18 July 2016
केंद्रीय
सूचना आयोग (सीआईसी) ने 6 राष्ट्रीय दलों के शीर्ष नेताओं- राजनाथ
सिंह, सोनिया गांधी, मायावती, शरद पवार, प्रकाश करात और सुधाकर रेड्डी के नाम से नए
सिरे से नोटिस जारी कर उनसे आरटीआई प्रश्नों का जवाब नहीं देने पर कार्यकर्ताओं द्वारा
दाखिल मामलों में उनके समक्ष पेश होने को कहा है। ये नोटिस तब जारी किए गए,
जब शिकायती आर.के. जैन ने आरोप लगाया कि सीआईसी के रजिस्ट्रार ने 6
राष्ट्रीय राजनीतिक दलों- भाजपा, कांग्रेस,
बसपा, राकांपा, माकपा और
भाकपा के खिलाफ उनकी शिकायतों से निपटने में दोहरे मानदंड अपनाए, जहां केवल सोनिया गांधी के नाम से नोटिस भेजा गया जबकि अन्य नोटिस पार्टी प्रमुखों
को संबोधित कर भेजे गए। इन नेताओं से 22 जुलाई को आयोग की पूर्ण
पीठ के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। क्या है मामला? सीआईसी ने वर्ष 2013
में आरटीआई कानून के तहत इन पार्टियों को जवाबदेह घोषित किया था। इसके
बाद जैन ने फरवरी, 2014 में कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को
आरटीआई अर्जी भेजकर उनके चंदे, आंतरिक चुनावों आदि की जानकारी
मांगी थी। उनसे कोई जवाब नहीं मिलने पर जैन ने सीआईसी में शिकायत दाखिल की थी।
