- Back to Home »
- State News »
- शून्य भ्रष्टाचार ही हमारे कामकाज का आधार..... मुख्यमंत्री फडणवीस
Posted by : achhiduniya
18 July 2016
महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहकर अपने मंत्रियों का बचाव किया कि हमारी
सरकार 'जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन' के आधार पर चल रही है। कोई मंत्री केवल इसलिए इस्तीफा नहीं दे देगा कि
विपक्ष मांग कर रहा है। इसके विपरीत प्रत्येक आरोप का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। एक
पत्र परिषद में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मंत्रियों से कहीं गलती हुई है तो
विपक्ष दिखाए। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने (विपक्ष) 15 सालों तक क्या-क्या किया है यह किसी से छिपा नहीं है। इसका मतलब यह भी
नहीं है कि उन्होंने वैसा किया है तो हमको भी छूट मिल गई है। शून्य भ्रष्टाचार ही
हमारे कामकाज का आधार है। 18 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा
का मानसून सत्र मे सरकार को घेरने की विपक्ष पूरी तैयारी कर चुका है। पूरक पोषाहार
के संदर्भ में हाईकोर्ट का फैसला, फल-सब्जियों के
नियमनमुक्ति के चलते खाली पड़ा बाजार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था,
किसानों को लेकर सरकार की अनास्था, दाल घोटाला
और मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामलों के मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास
विपक्ष करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार समितियों के बाहर फल, सब्जी-भाजी बेचने की अनुमति देने के किसान हित के निर्णय पर सरकार अडिग है।
बहुत से व्यापारी आंदोलन से पीछे हट गए हैं। अन्य से भी बातचीत की जाएगी। सरकार
व्यापारियों के नहीं एकाधिकार के खिलाफ है।
