- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- आलू का रस करे झुर्रियां हटाने में मदद........
Posted by : achhiduniya
03 July 2016
सदाबहार आलू ना केवल खाने के ही बल्कि चेहरे पर लगाने के भी काम आता
है। आलू में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलाजिन का निमार्ण करने में मदद करता है,
जिससे चेहरा लचीला बनता है तथा स्किन पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती
है। इसके अलावा आलू में जिंक और कॉपर भी होता है जो छोटी छोटी झुर्रियों को दूर कर
के चेहरे को स्मूथ बनाता है। 2 चम्मच आलू का स्टार्च और थोड़ा
सा पानी मिक्स करें।
इस पेस्ट को आंखों तथा गले पर छोड़ कर बाकी के चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपको अपने हाथों को मुलायम और गोरा बनाना है तो उसके लिए आलू को छील कर उसे घिस लीजिए और उसमें 3-4 चम्मच गरम दूध और पानी मिलाइए। इस पेस्ट को हाथों पर लगाइए और आधा धंटा रखिए. सुखने के बाद पानी से धो ले और पाए गलो शाइन स्किन के साथ मुलायम त्वचा।
इस पेस्ट को आंखों तथा गले पर छोड़ कर बाकी के चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपको अपने हाथों को मुलायम और गोरा बनाना है तो उसके लिए आलू को छील कर उसे घिस लीजिए और उसमें 3-4 चम्मच गरम दूध और पानी मिलाइए। इस पेस्ट को हाथों पर लगाइए और आधा धंटा रखिए. सुखने के बाद पानी से धो ले और पाए गलो शाइन स्किन के साथ मुलायम त्वचा।