- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- अगर किसी भी हेयर प्रॉब्लम+रूसी और झड़ते बालों से है परेशान तो.......?
Posted by : achhiduniya
01 July 2016
बालो मे रूसी होना या टूटते झड़ते बाल ये आप बात होती जा रही है।
इसके लिए आप टी ट्री ऑयल एक सुगंधित तेल
जो कि सिर की त्वचा को मेंटेन कर के बालों की ग्रोथ को बढाने में सक्षम है। इसके
रेगुलर यूज़ से रूसी और अन्य सिर के इन्फेक्शन से छुटकारा मिल सकता है। इसके
एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों की वजह से यह सिर की खाल पर मौजूद फंगस और
बैक्टीरिया का नाश करता है, जिसकी वजह से रूसी दूर होती है।
टी ट्री ऑयल सिर की गंदगी को साफ करता है और रोम छिद्रों को खोलता है। बंद और
गंदगी से भरे रोम छिद्रों की वजह से बालों की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती। सिर पर
इस तेल को लगाने से सिर का प्राकृतिक तेल सिर में ही बना रहता है। इससे बाल रूखे
होने से बच जाते हैं और हमेशा शाइन करते हैं।
टी ट्री ऑयल बालों की जडों को मजबूत बनाता है, जिससे बाल कम झड़ते हैं। हिना केवल बालों को कलर देने के लिये ही नहीं होती बल्कि यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जो बालों में चमक भी बढाती है और रूसी तथा हेयर लॉस भी दूर करती है। हिना एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरी है जो कि सिर के इंफेक्शन को दूर करती है। ऑलिव ऑइल, एग और हिना:- 3 चम्मच हिना में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल और 2 चम्मच अंडे का सफेद वाला भाग मिलाएं। फिर इसका पेस्ट सिर पर लगाएं और 30 मिनट के बाद सिर को शैंपू से धो लें।
हिना, नींबू और दही:- हिना को नींबू और दही के साथ मिक्स कर के असमय सफेद होते हुए बालों को रोका जा सकता है। हिना, ऑलिव ऑइल और वेनिगर:- 4 चम्मच हिना में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल और वेनिगर मिलाएं। इसका पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाएं। फिर कुछ देर के बाद सिर को धो लें। हिना, ब्लैक टी, तेल:- हिना पाउडर को ताज़ी बनाई हुई ब्लैक या ग्रीन टी में रातभर के लिए भिगो दें। लगाने से पहले, थोडे से तेल के साथ मिलाएं। 1 घंटे बाद धो लें। यह बालों में जान लाएगी और चमक भी बड़ाएगी।
टी ट्री ऑयल बालों की जडों को मजबूत बनाता है, जिससे बाल कम झड़ते हैं। हिना केवल बालों को कलर देने के लिये ही नहीं होती बल्कि यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जो बालों में चमक भी बढाती है और रूसी तथा हेयर लॉस भी दूर करती है। हिना एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरी है जो कि सिर के इंफेक्शन को दूर करती है। ऑलिव ऑइल, एग और हिना:- 3 चम्मच हिना में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल और 2 चम्मच अंडे का सफेद वाला भाग मिलाएं। फिर इसका पेस्ट सिर पर लगाएं और 30 मिनट के बाद सिर को शैंपू से धो लें।
हिना, नींबू और दही:- हिना को नींबू और दही के साथ मिक्स कर के असमय सफेद होते हुए बालों को रोका जा सकता है। हिना, ऑलिव ऑइल और वेनिगर:- 4 चम्मच हिना में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल और वेनिगर मिलाएं। इसका पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाएं। फिर कुछ देर के बाद सिर को धो लें। हिना, ब्लैक टी, तेल:- हिना पाउडर को ताज़ी बनाई हुई ब्लैक या ग्रीन टी में रातभर के लिए भिगो दें। लगाने से पहले, थोडे से तेल के साथ मिलाएं। 1 घंटे बाद धो लें। यह बालों में जान लाएगी और चमक भी बड़ाएगी।