- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- बड़े काम की चांदी अनेक रोगों से छुटकारा दिलाती.....
Posted by : achhiduniya
04 July 2016
चांदी
हमारे शरीर के रोगों से छुटकारा दिलाने के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। आज
की बात नहीं, सैकडों-हजारों वर्षों से चांदी कई प्रकार के रोगों के इलाज में इस्तेमाल
की जाती रही है। चांदी संक्रामक रोगों से छुटकारा दिलाने के लिए अचूक दवा है। इस
समय अनेक कंपनियां जो विभिन्न प्रकार की दवाएं बनाती हैं, कोशिश
में हैं कि चांदी के रासायनिक तत्वों का संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए
इस्तेमाल किया जाए। चांदी को एंटीबायोटिक के रूप में प्रयोग करने पर बल देने वाले
मानते हैं कि यह एकमात्र ऐसा तत्व है जो कि कीटाणुओं, फंगस
और विभिन्न वायरस पर नियंत्रण पा सकता है। जो वैज्ञानिक चांदी पर शोध कर रहे हैं,
वे मानते हैं कि रोगों को ठीक करने के लिए चांदी कमाल की दवा है।
इसकी क्षमता को कम आंका जा रहा है।
यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी में कार्यरत प्रो इयान होल्डर का मानना है कि चांदी एंटीबायोटिक का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है, क्योंकि यह एक भारी धातु है और इसमें माइक्रोआर्गनिज्म से मुकाबला करने की क्षमता है। अब तक शोधकर्ता इस निष्कर्ष तक तो पहुंच चुके हैं कि चांदी में संक्रामक रोगों को दूर करने की सभी संभावनाएं विद्यमान हैं। यह वायरस के मामले में तो खूब क्षमतावान है। एक अच्छी बात जो शोधकर्ता सामने ला सके हैं यह है कि इलाज में चांदी के अधिक प्रयोग से किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता, जबकि परंपरागत एंटीबायोटिक से इस तरह का भय आम बात है। अमेरिका में चांदी का दवा के तौर पर उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा है। शोधकर्ता तथा दवा निर्माता इस प्रतिबंध को हटवाना चाहते हैं किंतु अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।
यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी में कार्यरत प्रो इयान होल्डर का मानना है कि चांदी एंटीबायोटिक का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है, क्योंकि यह एक भारी धातु है और इसमें माइक्रोआर्गनिज्म से मुकाबला करने की क्षमता है। अब तक शोधकर्ता इस निष्कर्ष तक तो पहुंच चुके हैं कि चांदी में संक्रामक रोगों को दूर करने की सभी संभावनाएं विद्यमान हैं। यह वायरस के मामले में तो खूब क्षमतावान है। एक अच्छी बात जो शोधकर्ता सामने ला सके हैं यह है कि इलाज में चांदी के अधिक प्रयोग से किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता, जबकि परंपरागत एंटीबायोटिक से इस तरह का भय आम बात है। अमेरिका में चांदी का दवा के तौर पर उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा है। शोधकर्ता तथा दवा निर्माता इस प्रतिबंध को हटवाना चाहते हैं किंतु अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।