- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- आज का मुफ्त वाट्सअप ज्ञान.......
Posted by : achhiduniya
03 July 2016
@ सोचा था कि हर मोड़ पर याद करेंगे आपको, पर
सड़क ही सीधी निकली, कोई मोड़ ही नहीं आया.....
@ लड़का बार-बार शर्ट पहन के शीशे के सामने मंडराए तो समझ लेना चाहिए नया-नया इश्क है....और बिना शर्ट के मंडराए तो नया-नया जिम......@ हेलमेट और पत्नी दोनों का स्वभाव एक जैसा होता है… सिर पर बैठा के रखो तोजान बची रहेगी। @ एड आता है कि फलाना यूनिवर्सिटी 400 एकड़ में फैली है.. आज तक समझ में नहीं आया कि ये बच्चों को पढाने बुलाते हैं या चरने.? @ जिस प्रकार काली मिर्च कभी गोरी नहीं हो सकती. ठीक उसी प्रकार गरम मसाला कभी ठंडा नहीं हो सकता....@ आजकल जितना ज्ञान वॉट्सअप पर मिलता है उससे आधा भी अगर स्कूल-कॉलेज में मिला होता तो आज मैं भी कलेक्टर होता.... @ ये घरवाले जो जगाने के लिए सुबह-सुबह कूलर बंद कर देते है। शास्त्रों में इसे ही छल कहा गया है.....
@ हर टूथपेस्ट ऐड में डेंटिस्ट के गले में स्टेथोस्कोप होता है। पता नहीं दुनिया का कौनसा डेंटिस्ट स्टेथोस्कोप से दांतों की धड़कन सुनता हैं.......@ दुनिया में दो चीजों पर हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और गोलगप्पे के बाद सूखी पापड़ी......@ सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल ने ये हालत कर दी है कि बंदा घर में रोज से एकाध घंटा ज्यादा सो जाए तो लोग उसे लाश समझने लगते हैं....@ फ्रूटी खत्म होने के बाद भी सुड़क-सुड़क कर पीने को ही शास्त्रों में मृगतृष्णा कहा गया है.....@ प्यार में हर्ट होने पर अपनी नस काटने के बजाय गर्लफ्रेंड के घर की बिजली और केबल सप्लाई काट दीजिए करके देखिए..... अच्छा लगेगा..... @ सच्चा प्यार वो है जब लड़के के पास पिताजी का खटारा स्कूटर हो और लड़की उस पर सवार होने को राजी हो जाए......@ पेट्रोल और दाल के बढते दामों के कारण लोग नेताओं पर टमाटर न फेंकने लगें इसलिए सरकार ने टमाटर के दाम बढा दिए......@ पेड़ पर गर्लफ्रेंड का नाम खोदने से अच्छा है उसके नाम का एक पेड़ लगाएं.....पर्यावरण की सुरक्षा होगी....
@ अपना रास्ता खुद चुनो,पीछे वालों को आगे मत जाने दो और जो आगे हैं उनसे भी आगे निकलो। तभी एक
अच्छे और सच्चे क्शा ड्राइवर बन सकोगे.......@ सुना है
जोडियां आसमान में बनती हैं.. इसका मतलब वहां भी कोई काम ठीक से नहीं होता.... @ भगवान ने दुनिया में हर व्यक्ति को आजाद और समझदार बनाकर भेजा है अब कोई
शादी कर ले, तो ऊपरवाले की क्या गलती.... @ सात जन्मों तक साथ जीने मरने का वादा करने वाले लोग रोमिंग में जाते ही
फोन ऊठाना बन्द कर देते हैं..... @ जमाना बहुत बदल गया है,
पहले मां के पैर छूकर घर से निकलते थे और अब मोबाइल की बैटरी फुल
करके घर के बाहर पैर रखते हैं..... @ सेकेंड हैंड गाड़ी लेने
वाला बंदा कुछ ही महीनों बाद बिना किसी डिग्री के मैकेनिकल इंजीनियर बन जाता
है.....
@ हमारे यहां मुफ्त में अगर कंघी मिल रही हो तो 10 की भीड़ में 4 गंजे भी ये सोचकर शामिल हो जाएंगे कि चलो खुजाने के काम तो आएगी..... @ जो गर्ल्स लंबे नेल्स रखती हैं, उन्हें बिना लाइसेंस हथियार रखने के जुर्म में सजा मिलनी चाहिए......@ कोई दुनिया के सामने कितना भी स्टाइलिश होने का दिखावा करे, मगर घर पर जब आम की गुठली खा रहा होता है तो आदिवासी से कम नही लगता......
@ लड़का बार-बार शर्ट पहन के शीशे के सामने मंडराए तो समझ लेना चाहिए नया-नया इश्क है....और बिना शर्ट के मंडराए तो नया-नया जिम......@ हेलमेट और पत्नी दोनों का स्वभाव एक जैसा होता है… सिर पर बैठा के रखो तोजान बची रहेगी। @ एड आता है कि फलाना यूनिवर्सिटी 400 एकड़ में फैली है.. आज तक समझ में नहीं आया कि ये बच्चों को पढाने बुलाते हैं या चरने.? @ जिस प्रकार काली मिर्च कभी गोरी नहीं हो सकती. ठीक उसी प्रकार गरम मसाला कभी ठंडा नहीं हो सकता....@ आजकल जितना ज्ञान वॉट्सअप पर मिलता है उससे आधा भी अगर स्कूल-कॉलेज में मिला होता तो आज मैं भी कलेक्टर होता.... @ ये घरवाले जो जगाने के लिए सुबह-सुबह कूलर बंद कर देते है। शास्त्रों में इसे ही छल कहा गया है.....
@ हर टूथपेस्ट ऐड में डेंटिस्ट के गले में स्टेथोस्कोप होता है। पता नहीं दुनिया का कौनसा डेंटिस्ट स्टेथोस्कोप से दांतों की धड़कन सुनता हैं.......@ दुनिया में दो चीजों पर हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और गोलगप्पे के बाद सूखी पापड़ी......@ सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल ने ये हालत कर दी है कि बंदा घर में रोज से एकाध घंटा ज्यादा सो जाए तो लोग उसे लाश समझने लगते हैं....@ फ्रूटी खत्म होने के बाद भी सुड़क-सुड़क कर पीने को ही शास्त्रों में मृगतृष्णा कहा गया है.....@ प्यार में हर्ट होने पर अपनी नस काटने के बजाय गर्लफ्रेंड के घर की बिजली और केबल सप्लाई काट दीजिए करके देखिए..... अच्छा लगेगा..... @ सच्चा प्यार वो है जब लड़के के पास पिताजी का खटारा स्कूटर हो और लड़की उस पर सवार होने को राजी हो जाए......@ पेट्रोल और दाल के बढते दामों के कारण लोग नेताओं पर टमाटर न फेंकने लगें इसलिए सरकार ने टमाटर के दाम बढा दिए......@ पेड़ पर गर्लफ्रेंड का नाम खोदने से अच्छा है उसके नाम का एक पेड़ लगाएं.....पर्यावरण की सुरक्षा होगी....
@ हमारे यहां मुफ्त में अगर कंघी मिल रही हो तो 10 की भीड़ में 4 गंजे भी ये सोचकर शामिल हो जाएंगे कि चलो खुजाने के काम तो आएगी..... @ जो गर्ल्स लंबे नेल्स रखती हैं, उन्हें बिना लाइसेंस हथियार रखने के जुर्म में सजा मिलनी चाहिए......@ कोई दुनिया के सामने कितना भी स्टाइलिश होने का दिखावा करे, मगर घर पर जब आम की गुठली खा रहा होता है तो आदिवासी से कम नही लगता......