- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- जानू. शाम के खाने में तुम्हारे पास दो ऑप्शन होंगे। चिंटू:- वाह... वाह......
Posted by : achhiduniya
14 July 2016
@
एक लड़के की नई-नई शादी हुई , एक दिन उसकी सास उससे
मिलने उनके घर आई। लड़के ने सास की खूब सेवा की। शाम को जब लड़का खाना खाने बैठा तो बीवी से बोला:-आज
खाना सासू मां ने बनाया है क्या? लड़की:- हां, आपको कैसे पता चला। लड़का (गुस्से में):-
पहले खाने में काले बाल निकलते थे, आज सफेद निकल रहे हैं। @ चिंटू अपनी भाभी को बुरी तरह पीट रहा था। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां
जमा हो गए और
चिंटू से पूछने लगे। अपनी भाभी को क्यों मार रहे हो? चिंटू:-
ये छुप-छुपकर मेरे सारे दोस्तों से बात करती रहती है। पड़ोसी:- तुम्हें कैसे पता चला? चिंटू:- मेरा कोई भी दोस्त जब फोन पे बात कर रहा होता है और मैं पूछता हूं,
किससे बात कर रहा है तो सब बोलते हैं..'तेरी भाभी
से'…….
@ एक औरत बार-बार घर के बाहर आती, फिर अंदर जाती,
बार-बार अंदर बाहर आ रही थी। पड़ोसी:- माताजी ये क्या कर रही हैं? औरत:- मेरी बहू टीवी पे योग
करना सीख रही है। उसमें बोल रहे हैं कि सास अंदर करो, सास बाहर
करो। पड़ोसी बेहोश........
@ चिंकी :- जानू. शाम के खाने में तुम्हारे पास दो ऑप्शन होंगे। चिंटू:- वाह... वाह......
शाम को, चिंटू:- तुमने तो कहा था खाने में दो ऑप्शन होंगे, ये तो एक ही सब्जी है?
चिंकी:- अरे ऑप्शन तो दो ही हैं। पहला खाना है तो खाओ, दूसरा, नहीं तो रहने दो........
@ संता अपनी बीवी को अंग्रेजी सिखा रहा था, दोपहर को बीवी संता के पास आई , बोली डिनर कर लो जी..... संता:- अरे गंवार औरत.... डिनर रात के खाने को बोलते हैं, दोपहर के खाने को लंच बोलते हैं......
बीवी:- गंवार तू…… तेरा खानदान...... ये रात का ही बचा हुआ खाना है, संता बेहोश..........
@ तुम्हें दूर से देखकर अपना दुपट्टा संभाल लेती है....हैरान हूं कि वो तुम्हारी बुरी नजर कैसे पहचान लेती है......
@ चिंकी :- जानू. शाम के खाने में तुम्हारे पास दो ऑप्शन होंगे। चिंटू:- वाह... वाह......
शाम को, चिंटू:- तुमने तो कहा था खाने में दो ऑप्शन होंगे, ये तो एक ही सब्जी है?
चिंकी:- अरे ऑप्शन तो दो ही हैं। पहला खाना है तो खाओ, दूसरा, नहीं तो रहने दो........
@ संता अपनी बीवी को अंग्रेजी सिखा रहा था, दोपहर को बीवी संता के पास आई , बोली डिनर कर लो जी..... संता:- अरे गंवार औरत.... डिनर रात के खाने को बोलते हैं, दोपहर के खाने को लंच बोलते हैं......
बीवी:- गंवार तू…… तेरा खानदान...... ये रात का ही बचा हुआ खाना है, संता बेहोश..........
@ तुम्हें दूर से देखकर अपना दुपट्टा संभाल लेती है....हैरान हूं कि वो तुम्हारी बुरी नजर कैसे पहचान लेती है......