- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- लंदन में करीना ने करवाया होनेवाले बच्चे का लिंग परीक्षण......
Posted by : achhiduniya
14 July 2016
पिछले
काफी दिनों से प्रेग्नेंसी को लेकर करीना सुर्खियों में हैं। शुरूआत में तो
उन्होंने प्रेग्नेंसी संबंधी खबरों का खंडन किया लेकिन बाद में सैफ ने खुद सबके
सामने यह कबूल किया कि करीना मां बननेवाली हैं और बच्चा इसी साल दिसंबर महीने में
होनेवाला है। भारत में गर्भ में मौजूद बच्चे का लिंग परीक्षण करवाना गैरकानूनी है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक लंदन में छुट्टियां मनाने के दौरान करीना एक
डॉक्टर के पास गई थीं। जहां उन्होंने अपनी जांच करवाई इसी दौरान डॉक्टर ने उन्हें बताया कि होनेवाला
बच्चा लड़का है। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि, जबकि ब्रिटेन
में ऐसा कोई कानून नहीं है। डॉक्टर के मुताबिक करीना दिसंबर में मां बनेंगी। सिने
स्टार दंपति सैफ अली खान और करीना कपूर ने लंदन में अपने होनेवाले बच्चे का लिंग
निर्धारण संबंधी जांच कराने की खबरों को खारिज कर दिया है। दोनों वर्ष-2012
में शादी के बंधन में बंधे थे। दंपति के प्रवक्ता ने एक बयान में
कहा, यह सभी खबरें निराधार हैं और दोनों ऐसी किसी भी घटना को
कठोरता से खारिज करते हैं। लंदन में किसी भी डॉक्टर से उन्होंने इस संबंध में कोई
मुलाकात नहीं की है। यह खबर पूरी तरह से किसी की बेकार कल्पना की उपज है।