- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- दूसरों के लिए बनें फैशन सिंबल…..
Posted by : achhiduniya
17 July 2016
आप
अपनी स्टाइल से बोर हो चुकी हैं और अब
चाहती हैं कुछ चेंज तो फॉलो कीजिए कुछ न्यू फैशन टिप्स, जो आपको टोटली डिफरेंट लुक दे सकते हैं। हाई हील्स से ग्लैमरस लुक:- अगर आप
हाई हील्स की शौकीन हैं, लेकिन लंबे समय से आपने नहीं पहनी
है, तो अब पहनें। मोनोटोनस लाइफ में वैरायटी लाने के लिए यह
एक्सेसरीज आपके बेहद काम आएगी। हालांकि हाई हील्स लंबे समय तक आपको आरामदायक नहीं
रखती, लेकिन टशन के लिए थोड़ी देर पहनना तो इसे अफोर्ड किया
ही जा सकता है। ड्रेस से मैच करती हाई हील्स आपको परफेक्ट लुक देगी। ध्यान रखें कि
हाई हील का मतलब छह इंच नहीं है, बल्कि तीन इंच में भी आप
सेक्सी नजर आ सकती हैं। बॉडी फिटेड ड्रेसेज:- बेस्ट लुक वाले कॉम्प्लिमेट्स चाहिए
तो पहने फिट ड्रेसेज। आदत है लूज ड्रेस पहनने की, तो इसमें
तुरंत चेंज लाएं।
टी-शर्ट-स्कर्ट, शर्ट व ट्यूनिक, जो भी पहनें उसमें फिटिंग को फोकस करें। लोअर में पेंसिल फिटेड जींस और क्रेपी बेस्ट ऑप्शन रहेगा। बुफा हेयर स्टाइल:- आपको स्टाइलिश दिखाने में सिर्फ स्मार्ट ड्रेसेज ही नहीं, बल्कि आपकी हेयर स्टाइल भी मैटर करती है। ऐसे में आपके काम आएगी 60 के दशक की बुफा हेयर स्टाइल। ग्लैमरस लुक देने के साथ यह हेयर स्टाइल कुछ इंच हाइट भी बढ़ा देती है। इस हेयर स्टाइल में बाल आगे से उठे हुए लगते हैं, जैसे कि सिर पर कोई क्राउन रखा हो। प्लंगिंग नेकलाइंस:- इन दिनों ट्रेंड है प्लंगिंग नेकलाइंस का इसे आप ब्लाउज, सूट, कप्तान, ट्यूनिक, टी-शर्ट, गाउन व प्रॉप ड्रेसेज में ट्राई कर सकती हैं। वैसे, ड्रेस का यह अंदाज फिट और स्लिम लोगों के व्यक्तित्व पर ज्यादा सूट करता है, लेकिन बोल्ड लुक के लिए कोई भी इसे ट्राई कर सकती हैं। आखिर ट्राई करने में वक्त ही कितना लगता है। है तो ग्लैमरस लुक ही।
नी-बूट्स:- नी-बूट्स के साथ आप बहुत ही अलग और शानदार नजर आएंगी। इन्हें कहीं के लिए भी कैरी किया जा सकता है। डिजाइनर्स के अनुसार किसी भी ड्रेस को इनहेंस करने के लिए इन्हें किसी भी ओकेजन पर यूज किया जा सकता है। डिजाइनर इनर:- ड्रेस की एलिगेंस को उभारने में काम आते हैं डिजाइनर इनर जैकेट्स, ब्लेजर, टी-शर्ट और बटन डाउन शर्ट के नीचे लेस वाले इनर्स कूल लुक देते हैं। ये साटन, सिल्क फैब्रिक में हो और लेस लगे हों तो ड्रेस को डिफरेंट बना देते हैं। पेंसिल स्कर्ट:- बेशक पेंसिल स्कर्ट आपको सेक्सी लुक देती है, लेकिन इसमें कलर्स का सही चूज बेहद जरूरी है। ब्लैक, चारकोल, ग्रे हो या फिर नेवी ब्लू कलर में पेंसिल स्कर्ट बटन वाले बाइट फिटेड टॉप के साथ बेहिचक ट्राई कर सकती हैं।
डेनिम:- जरूरी आउट फिट के तौर पर तो डेनिम आप हमेशा से ही कैरी करती आई होंगी, लेकिन अब यह स्टाइल का टशन हो चुकी है। कैजुअल ड्रेसेज के साथ इसे गर्ल्स टॉप, शर्ट, वेस्ट, जंप सूट, ड्रेसेज शॉर्ट्स और साड़ी ब्लाउज के साथ भी कैरी कर रही हैं। कट्स और पैटर्न के साथ इसमें टोर्न, डार्क, पैच्ड, फैडेट एशिड वाश वगैरह में तमाम एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। स्किन से करें प्यार:- कोई भी ड्रेस व एक्सेसरीज तभी अच्छी लगेगी, जब आपकी स्किन शाइनिंग कर रही हो। इसके लिए मसाज, स्पा, और स्क्रब जैसे ऑप्शन पर जाने में न हिचकिचाएं। जब आप खूबसूरत ड्रेस पहनती हैं, तो चेहरे का मेकअप भी खूबसूरत होना चाहिए।
टी-शर्ट-स्कर्ट, शर्ट व ट्यूनिक, जो भी पहनें उसमें फिटिंग को फोकस करें। लोअर में पेंसिल फिटेड जींस और क्रेपी बेस्ट ऑप्शन रहेगा। बुफा हेयर स्टाइल:- आपको स्टाइलिश दिखाने में सिर्फ स्मार्ट ड्रेसेज ही नहीं, बल्कि आपकी हेयर स्टाइल भी मैटर करती है। ऐसे में आपके काम आएगी 60 के दशक की बुफा हेयर स्टाइल। ग्लैमरस लुक देने के साथ यह हेयर स्टाइल कुछ इंच हाइट भी बढ़ा देती है। इस हेयर स्टाइल में बाल आगे से उठे हुए लगते हैं, जैसे कि सिर पर कोई क्राउन रखा हो। प्लंगिंग नेकलाइंस:- इन दिनों ट्रेंड है प्लंगिंग नेकलाइंस का इसे आप ब्लाउज, सूट, कप्तान, ट्यूनिक, टी-शर्ट, गाउन व प्रॉप ड्रेसेज में ट्राई कर सकती हैं। वैसे, ड्रेस का यह अंदाज फिट और स्लिम लोगों के व्यक्तित्व पर ज्यादा सूट करता है, लेकिन बोल्ड लुक के लिए कोई भी इसे ट्राई कर सकती हैं। आखिर ट्राई करने में वक्त ही कितना लगता है। है तो ग्लैमरस लुक ही।
नी-बूट्स:- नी-बूट्स के साथ आप बहुत ही अलग और शानदार नजर आएंगी। इन्हें कहीं के लिए भी कैरी किया जा सकता है। डिजाइनर्स के अनुसार किसी भी ड्रेस को इनहेंस करने के लिए इन्हें किसी भी ओकेजन पर यूज किया जा सकता है। डिजाइनर इनर:- ड्रेस की एलिगेंस को उभारने में काम आते हैं डिजाइनर इनर जैकेट्स, ब्लेजर, टी-शर्ट और बटन डाउन शर्ट के नीचे लेस वाले इनर्स कूल लुक देते हैं। ये साटन, सिल्क फैब्रिक में हो और लेस लगे हों तो ड्रेस को डिफरेंट बना देते हैं। पेंसिल स्कर्ट:- बेशक पेंसिल स्कर्ट आपको सेक्सी लुक देती है, लेकिन इसमें कलर्स का सही चूज बेहद जरूरी है। ब्लैक, चारकोल, ग्रे हो या फिर नेवी ब्लू कलर में पेंसिल स्कर्ट बटन वाले बाइट फिटेड टॉप के साथ बेहिचक ट्राई कर सकती हैं।
डेनिम:- जरूरी आउट फिट के तौर पर तो डेनिम आप हमेशा से ही कैरी करती आई होंगी, लेकिन अब यह स्टाइल का टशन हो चुकी है। कैजुअल ड्रेसेज के साथ इसे गर्ल्स टॉप, शर्ट, वेस्ट, जंप सूट, ड्रेसेज शॉर्ट्स और साड़ी ब्लाउज के साथ भी कैरी कर रही हैं। कट्स और पैटर्न के साथ इसमें टोर्न, डार्क, पैच्ड, फैडेट एशिड वाश वगैरह में तमाम एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। स्किन से करें प्यार:- कोई भी ड्रेस व एक्सेसरीज तभी अच्छी लगेगी, जब आपकी स्किन शाइनिंग कर रही हो। इसके लिए मसाज, स्पा, और स्क्रब जैसे ऑप्शन पर जाने में न हिचकिचाएं। जब आप खूबसूरत ड्रेस पहनती हैं, तो चेहरे का मेकअप भी खूबसूरत होना चाहिए।



