- Back to Home »
- International News »
- अमेरिका की कड़े शब्दों में पाकिस्तान को आंतकवाद पर चेतावनी......
Posted by : achhiduniya
14 July 2016
अमेरिका ने पाकिस्तान की स्थिरता को खतरा
पैदा करने वाले संगठनों से निपटने के लिए इस्लामाबाद ने अर्थपूर्ण कदम उठाए हैं।विदेश
मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट रहे
हैं कि पाकिस्तान को उसके पड़ोसी देशों को निशाना बनाने वाले सभी आतंकवादी समूहों
को निशाना बनाना चाहिए और उनके सभी सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करना चाहिए।उन्होंने
कहा,आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए पाकिस्तान को अगला क्या
कदम उठाने की आवश्यकता है। टोनर ने कहा कि आतंकवाद एवं हिंसक चरमपंथ से निपटने और
एक अधिक स्थिर एवं लोकतांत्रिक समाज का निर्माण करने में पाकिस्तान के प्रयासों को
समर्थन देना अमेरिका के दीर्घकालिक राष्ट्रीय हित में है। हम इस बारे में हमारी
कुछ चिंताओं से निपटने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।टोनर ने कहा कि उन्होंने
पाकिस्तान के उन कई हिस्सों में सरकारी नियंत्रण बहाल किया है जिन्हें कई वर्षों
से आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
पाकिस्तान द्वारा उठाए गए यह कदम महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण हैं।