- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- समारोह के हिसाब से करे पूर्व तैयारी.......
Posted by : achhiduniya
11 July 2016
आजकल
हमारे आसपास हो रही विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में हमें भागीदारी करने
के अवसर मिलते ही रहते हैं। इन मौकों पर हम अपने आपको किस प्रकार जाने के लिए
तैयार करें। विभिन्न प्रकाशन समूहों, लेखकों, पत्रकारों के द्वारा समय-समय पर किताबें लॉन्च की जाती हैं। इन लॉन्च
पार्टीज में लोगों को इनवाइट किया जाता है। यदि आपको भी ऐसे किसी बुक लॉन्च,
समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है तो सबसे पहले आपके लिए इस बात
को जानना जरूरी है कि पुस्तक का नाम क्या है, जिसे लॉन्च
किया जाना है। लेखक का नाम भी आपको पता होना चाहिए। पुस्तक के प्रकाशन के संबंध
में भी आपको जानकारी होनी चाहिए। यदि पुस्तक किसी नामी, प्रतिष्ठित
लेखक की है तो उसके विषय में जानकार बनिए। इस प्रकार के समारोह में जाने से आपका
ज्ञानवर्धन होता है। यहां जाकर आप अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को और पुख्ता कर सकते
हैं।
विभिन्न पत्रकारों को अपने अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, चैनल आदि की कवरेज के लिए फैशन शोज के निमंत्रण पत्र भेजे जाते हैं। इसके अलावा इसका सीधा संबंध धनाढय़ वर्ग से है जहां पर मध्यवर्गीय लोगों को कम ही देखा जाता है। यदि आपको किसी फैशन शो के लिए आमंत्रित किया गया है तो आपको विभिन्न डिजाइनरों के विषय में जानकारी होनी चाहिए। यहां स्त्री-पुरुष के एक से मिलते -जुलते नामों में अंतर करने का ज्ञान होना चाहिए। फैशन शोज में हर कोई शिरकत करने वाला डिजाइनर वस्त्र पहने होता है। इसलिए यहां बातचीत का विषय विभिन्न फैशन शोज और फैशन डिजाइनर ही होते हैं। इन शोज में पैसे, ग्लैमर का जादू हर किसी के सिर चढकर बोलता है। सबका एक दूसरे से किसी न किसी रूप में सरोकार होता है। यहां लोग एक दूसरे से नये-नये परिचय बनाकर अपने नेटवर्क को बढाते है। यहां खाने-पीने की अलग-अलग वैरायटीज होती हैं। इन पार्टीज को एक्स्ट्रोवर्ट लोग खूब एंज्वाए करते हैं।
विभिन्न पत्रकारों को अपने अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, चैनल आदि की कवरेज के लिए फैशन शोज के निमंत्रण पत्र भेजे जाते हैं। इसके अलावा इसका सीधा संबंध धनाढय़ वर्ग से है जहां पर मध्यवर्गीय लोगों को कम ही देखा जाता है। यदि आपको किसी फैशन शो के लिए आमंत्रित किया गया है तो आपको विभिन्न डिजाइनरों के विषय में जानकारी होनी चाहिए। यहां स्त्री-पुरुष के एक से मिलते -जुलते नामों में अंतर करने का ज्ञान होना चाहिए। फैशन शोज में हर कोई शिरकत करने वाला डिजाइनर वस्त्र पहने होता है। इसलिए यहां बातचीत का विषय विभिन्न फैशन शोज और फैशन डिजाइनर ही होते हैं। इन शोज में पैसे, ग्लैमर का जादू हर किसी के सिर चढकर बोलता है। सबका एक दूसरे से किसी न किसी रूप में सरोकार होता है। यहां लोग एक दूसरे से नये-नये परिचय बनाकर अपने नेटवर्क को बढाते है। यहां खाने-पीने की अलग-अलग वैरायटीज होती हैं। इन पार्टीज को एक्स्ट्रोवर्ट लोग खूब एंज्वाए करते हैं।