- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- पत्नियों का काम बढ़ाते है पति.....
Posted by : achhiduniya
15 July 2016
विवाहित महिलाओं के पास हमेशा घर में इतना
कामकाज होता है, जबकि
पत्नी हर सप्ताह अपने पति के घर के कामों में खपने वाले कई घंटों को बचाती
है।गृहस्थ महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक हर वक्त काम में व्यस्त रहती हैं और इसके
बावजूद उनका काम कम नहीं होता। इसका जवाब एक दिलचस्प शोध ने दिया है। मिशिगन
यूनिवर्सिटी के शोध के अनुसार पति की वजह से पत्नियों के काम की अवधि सात घंटे
अधिक बढ़ जाती है। जिन महिलाओं के तीन से अधिक बच्चे होते हैं, वे पूरे सप्ताह सफाई, खाना पकाने और कपड़े धोने में 28
घंटे बिताती हैं।
वहीं युवा एकल महिलाओं को इन कामों के लिए सप्ताह में केवल 12 घंटे ही देने पड़ते हैं। अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एंजेसी रॉयटर्स ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिसर्च (आईएसआर) से फ्रैंक स्टैनफोर्ड के हवाले से लिखा कि पुरुष बाहर के कामों की तरफ अधिक झुकाव रखते हैं, वहीं महिलाएं अधिक घरेलू श्रम करती हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थिति बच्चों की मौजूदगी में अधिक बदतर हो जाती है।
वहीं युवा एकल महिलाओं को इन कामों के लिए सप्ताह में केवल 12 घंटे ही देने पड़ते हैं। अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एंजेसी रॉयटर्स ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिसर्च (आईएसआर) से फ्रैंक स्टैनफोर्ड के हवाले से लिखा कि पुरुष बाहर के कामों की तरफ अधिक झुकाव रखते हैं, वहीं महिलाएं अधिक घरेलू श्रम करती हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थिति बच्चों की मौजूदगी में अधिक बदतर हो जाती है।