- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- “ब्राउन-आउट” प्रणाली दवारा बिजली ठप होने के संकट मे भी आपूर्ति.........
Posted by : achhiduniya
08 July 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी
मंत्रिपरिषद के विस्तार व फेरबदल में केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा
मंत्री पीयूष गोयल को खनन विभाग की भी जिम्मेदारी दी है।गोयल ने अपने विभागों के
काम काज के बारे में पत्रकारों के साथ एक चर्चा में कहा, ब्राउन-आउट
प्रणाली का सुझाव मुझे आईआईटी चेन्नई के निदेशक और मित्र अशोक झुनझुनवाला ने दिया
था। इसके तहत घरों में एसी (आल्टरनेट विद्युत धारा) वाली लाइन के साथ कम शक्ति की
डीसी लाइन की भी व्यवस्था रखने का विकल्प है ताकि ब्लैक आउट (ग्रिट फेल) होने पर
रोशनी-पंखे के लिए डीसी लाइन से थोड़ी बहुत बिजली की वैकल्पिक आपूर्ति की जा सके। उर्जा
मंत्री पीयूष गोयल ने मई 2018 तक देश के सभी गांवों में
बिजली पहुंचाने के केंद्र सरकार के लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने का विश्वास
जताते हुए कहा कि बिजली मंत्रालय एक ‘ब्राउन-आउट’ प्रणाली का परीक्षण कर रहा है। यह प्रणाली थोड़ी खर्चीली जरूर लगती है पर
ग्रिड की बिजली में एक लाख मेगावाट आपूर्ति की कमी के समय भी घरों में रोशनी और
पंखे के लिए वैकल्पिक बिजली की आपूर्ति की जा सकती है। पायलट परीक्षण राजस्थान के
फलौदी जिले और बिहार में सासाराम में किया जा रहा है। उन्होंने इसके लागू करने के
कार्यक्रम की समय सीमा के बारे में कुछ नहीं कहा।