- Back to Home »
- Crime / Sex »
- महाराष्ट्र मे 352 करोड़ के सड़क घोटाले.....
Posted by : achhiduniya
08 July 2016
दो चीफ इंजीनियरो ने ठेकेदारों के साथ मिलकर
भ्रष्टाचार के खेल को अंजाम दे दिया।मुंबई महानगर पालिका के चीफ इंजीनियर अशोक
पवार और उदय मुरुडकर मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। इन दोनों बड़े अधिकारियों
पर 6 ठेकेदारों के साथ मिलकर 352
करोड़ के सड़क घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। घोटाले में अब तक 24
लोग गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन आरोपी 6 ठेकेदारों
तक पुलिस के हाथ अब तक नहीं पहुंचे हैं।
एफआईआर में दर्ज इन ठेकेदारों पर सड़क बनाने में खराब सामान का इस्तेमाल, जो सड़कें बनाई ही नहीं उनके लिए पैसा लेना, बीएमसी के स्टैंडर्ड के मुताबिक सड़कें नहीं बनाना लेकिन कागजों पर सड़कें अव्वल दर्जें की बताई, रोड मास्टर प्लान की सड़कें भी कच्ची बनाना और सड़क बनाते समय जो मलबा निकला उसे भी ज्यादा दिखाकर पैसे वसूल करने जैसे आरोप हैं। 352 करोड का घोटाले के आरोपी ठेकेदार।1 के आर कंस्ट्रक्शंस,2 आर के मदानी कंस्ट्रक्शंस,3 जे कुमारकंस्ट्रक्शंस,4 रेलकॉन कंस्ट्रक्शंस,5 आर पी शहा कंस्ट्रक्शंस,6 महावीर कंस्ट्रक्शंस। आरोपी 6 ठेकेदारों के नाम एफआईआर में मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज हैं। लेकिन उन्हें अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। विपक्ष भी सरकार पर हमले बोल रहा है।
एफआईआर में दर्ज इन ठेकेदारों पर सड़क बनाने में खराब सामान का इस्तेमाल, जो सड़कें बनाई ही नहीं उनके लिए पैसा लेना, बीएमसी के स्टैंडर्ड के मुताबिक सड़कें नहीं बनाना लेकिन कागजों पर सड़कें अव्वल दर्जें की बताई, रोड मास्टर प्लान की सड़कें भी कच्ची बनाना और सड़क बनाते समय जो मलबा निकला उसे भी ज्यादा दिखाकर पैसे वसूल करने जैसे आरोप हैं। 352 करोड का घोटाले के आरोपी ठेकेदार।1 के आर कंस्ट्रक्शंस,2 आर के मदानी कंस्ट्रक्शंस,3 जे कुमारकंस्ट्रक्शंस,4 रेलकॉन कंस्ट्रक्शंस,5 आर पी शहा कंस्ट्रक्शंस,6 महावीर कंस्ट्रक्शंस। आरोपी 6 ठेकेदारों के नाम एफआईआर में मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज हैं। लेकिन उन्हें अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। विपक्ष भी सरकार पर हमले बोल रहा है।