- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- इशारो को अगर समझो राज को राज रहने दो........
Posted by : achhiduniya
04 July 2016
अक्सर
यह जानना कठिन होता है कि आपकी पत्नी या महिला मित्र या प्रेमिका आपसे क्या चाहती
है?
यह बात अपने आप में एक चुनौती है। वैसे संबंध के शुरुआती दौर में यह
चुनौती और भी सख्त होती है। दरअसल, कम्युनिकेशन में जो ये
अवरोध उत्पन्न होता है उसके लिए दोनों में से कोई जिम्मेदार नहीं होता। हकीकत यह
है कि महिला और पुरुष अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं। इसका अर्थ यह है कि वे ऐसी भाषा
बोलते हैं कि वो दूसरे के समझ में ही नहीं आतीं। तथ्य यह है कि पुरुष बात को बिना
घुमा-फिराए सीधे कहने के आदी होते हैं जबकि महिलाएं सिर्फ हिंट देकर बात करना
चाहती हैं। वे हल्का सा इशारा करेंगी या बात को आधी-अधूरी छोड़कर यह उम्मीद करेंगी
कि पुरुष सबकुछ अपने आप समझ जाए जो वह चाहती हैं।
कुछ सामान्य वाक्य हैं जो महिलाएं अक्सर बोलती हैं। आप अगर उनका वास्तविक अर्थ समझ जाएंगे तो गलतफहमियों को काफी हद तक दूर कर सकेंगे। इस सिलसिले में हम आपको कुछ उदाहरण देते हैं। जब लड़की कहे, मैं गुस्से में नहीं हूं!' इसका अर्थ होगा - उसे वास्तव में गुस्सा आ रहा है। लड़का उसके बिना बताए समझ जाए कि उसको गुस्सा क्यों आ रहा है। अगर लड़की कहे, मैं तो तुम्हें भाई के रूप में देखती हूं!' इसका अर्थ यह समझें कि वह आपकी ओर आकर्षित नहीं है। आपको समझ लेना चाहिए कि उसकी आपमें दिलचस्पी नहीं है और वह एक बहुत सभ्य अंदाज में आपको टालना चाह रही हैं बिना सच बोले।
अगर लड़की कहे, मुझे तुम्हारे दोस्त पसंद हैं लेकिन.....इसका अर्थ यह है कि उसे आपके दोस्त बिल्कुल पसंद नहीं हैं। वह आपको या आपके दोस्तों को अपमानित नहीं करना चाहती और इसलिए स्पष्ट नहीं कह रही कि उसे आपके दोस्तों से किस कदर नफरत है। अब सवाल यह है कि आप ऐसी स्थिति में क्या करें? अगर उसके पास आपके दोस्तों को नापसंद करने की कोई जायज वजह है तो उसकी चिंताओं पर आप गौर करें। वरना आप सीधे तौर पर उससे कह दें कि आपके दोस्त आपके लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितनी कि वह।
अगर लड़की कहे, अब आप ज्यादा कम्युनिकेट नहीं करते! इससे आप यह समझें कि वह यह जानना चाह रही है कि आप और उसके बीच में जो संबंध है, वह किस दिशा में जा रहा है? ऐसे में आप उसके मन को शांत करें और उसे बतला दें कि आपका संबंध किस मुकाम पर है और आप उसके बारे में क्या सोचते हैं।
कुछ सामान्य वाक्य हैं जो महिलाएं अक्सर बोलती हैं। आप अगर उनका वास्तविक अर्थ समझ जाएंगे तो गलतफहमियों को काफी हद तक दूर कर सकेंगे। इस सिलसिले में हम आपको कुछ उदाहरण देते हैं। जब लड़की कहे, मैं गुस्से में नहीं हूं!' इसका अर्थ होगा - उसे वास्तव में गुस्सा आ रहा है। लड़का उसके बिना बताए समझ जाए कि उसको गुस्सा क्यों आ रहा है। अगर लड़की कहे, मैं तो तुम्हें भाई के रूप में देखती हूं!' इसका अर्थ यह समझें कि वह आपकी ओर आकर्षित नहीं है। आपको समझ लेना चाहिए कि उसकी आपमें दिलचस्पी नहीं है और वह एक बहुत सभ्य अंदाज में आपको टालना चाह रही हैं बिना सच बोले।
अगर लड़की कहे, मुझे तुम्हारे दोस्त पसंद हैं लेकिन.....इसका अर्थ यह है कि उसे आपके दोस्त बिल्कुल पसंद नहीं हैं। वह आपको या आपके दोस्तों को अपमानित नहीं करना चाहती और इसलिए स्पष्ट नहीं कह रही कि उसे आपके दोस्तों से किस कदर नफरत है। अब सवाल यह है कि आप ऐसी स्थिति में क्या करें? अगर उसके पास आपके दोस्तों को नापसंद करने की कोई जायज वजह है तो उसकी चिंताओं पर आप गौर करें। वरना आप सीधे तौर पर उससे कह दें कि आपके दोस्त आपके लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितनी कि वह।
अगर लड़की कहे, अब आप ज्यादा कम्युनिकेट नहीं करते! इससे आप यह समझें कि वह यह जानना चाह रही है कि आप और उसके बीच में जो संबंध है, वह किस दिशा में जा रहा है? ऐसे में आप उसके मन को शांत करें और उसे बतला दें कि आपका संबंध किस मुकाम पर है और आप उसके बारे में क्या सोचते हैं।