- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- "जल जीवन" के कारण संभव हो सका है एटीएम से स्वच्छ पेयजल.....
Posted by : achhiduniya
05 July 2016
पहला
वॉटर एटीएम महाराष्ट्र के सोलापुर में पहले से संचालित है। यह इलाके के उन लगभग 300 परिवारों को पानी उपलब्ध करवाता है, जिन्हें इससे
पहले स्वच्छ पेयजल के लिए कई मील तक चलकर जाना पड़ता था। महाराष्ट्र के ग्रामीण
इलाकों में रहने वाले लोग अब पास के एटीएम से स्वच्छ पेयजल हासिल कर सकते हैं। ऐसा
मुंबई में कक्षा नौ की छात्रा दीया श्रॉफ की पहल 'जल जीवन'
के कारण संभव हो सका है। ग्रामीणों की इस मुश्किल को समझते हुए दीया
ने पानी की कमी से जुड़े मुद्दों पर शोध करना शुरू किया। वह अपनी इस परियोजना के
लक्ष्य को लेकर यूरेका फोर्ब्स तक पहुंची। कंपनी की मदद से वह देश के विभिन्न
ग्रामीण इलाकों में वॉटर एटीएम लगाने की योजना लेकर आई। दीया ने कहा, इस काम में अफसरशाही से जुड़ी बाधाएं और प्रक्रिया संबंधी देरियां थीं,
लेकिन मैं तब तक प्रशासन के पीछे पड़ी रही जब तक मुझे मंजूरी नहीं
मिल गई। दीया द्वारा लोगों और सरकारी अधिकारियों की मदद से 15 लाख रुपए जुटा लिए जाने के बाद और प्रस्तावित एटीएम स्थल के लिए
म्युनिसिपल कमीशन से अनुमति लेने के लिए संघर्ष करने के बाद पहले वॉटर एटीएम का
उद्घाटन इस साल जनवरी में किया गया।