- Back to Home »
- National News »
- प्लैटिनम डेबिट कार्ड-एटीएम से 2 लाख रुपए की निकासी+रोजाना 5 लाख रुपए तक का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन.....
Posted by : achhiduniya
23 October 2017
8 नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों के
एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट काफी कम कर दी गई है। कोई भी बैंक का उपभोक्ता
एटीएम से रोजाना 50 हजार रुपए की
निकासी कर सकता हैं। वहीं दूसरे बैंक के एटीएम से रोजाना 15 हजार
रुपए तक की निकासी की जा सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाता धारकों के लिए
खास स्कीम लेकर आई है। बैंक ने एक ऐसा डेबिट कार्ड
लांच किया है जिससे रोजना एटीएम से 2 लाख रुपए की निकासी हो
सकेगी। इतना ही नहीं, एसबीआई खाताधारक इस डेबिट कार्ड से
रोजाना 5 लाख रुपए तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। SBI प्लैटिनम डेबिट-एटीएम कार्ड से आप देश और विदेश में रोजाना दो लाख रुपए
तक निकासी कर पाएंगे। वहीं इस कार्ड के जरिए रोजाना 5 लाख
रुपए तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा। इस कार्ड को यूज करने के लिए सालाना 350
रुपए 18 फीसदी GST के
साथ बैंक को देना होगा।