- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- मानसिक रोग मिटाने मे बिल्ली का अहम रोल.....?
Posted by : achhiduniya
25 October 2017
ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के अनुसंधानकर्ताओं
के नये अध्ययन में कहा कि गर्भावस्था या बचपन में बिल्ली के साथ रहने से
किशोरावस्था के दौरान मानसिक विकार उत्पन्न होने का खतरा नहीं होता है। अनुसंधान
में कहा गया था कि बिल्ली रखने से कुछ प्रकार के मानसिक विकार उत्पन्न हो सकते हैं
क्योंकि बिल्लियों में टोकसोपलसमा गोंदी पाये जाते हैं, जिसका सीधा संबंध सिजोफ्रेनिया जैसी मानसिक समस्याओं
से है।
इस नये अध्ययन में पूर्व के अनुसंधानों पर प्रकट किए गए संशय को केंद्र में रखा गया था जिसमें कहा गया था कि बिल्लियों के साथ रहने से मानसिक बीमारी का खतरा बहुत अधिक होता है। इस अध्ययन का प्रकाशन साइकोलॉजिकल मेडिसिन जर्नल में हुआ है।
इस नये अध्ययन में पूर्व के अनुसंधानों पर प्रकट किए गए संशय को केंद्र में रखा गया था जिसमें कहा गया था कि बिल्लियों के साथ रहने से मानसिक बीमारी का खतरा बहुत अधिक होता है। इस अध्ययन का प्रकाशन साइकोलॉजिकल मेडिसिन जर्नल में हुआ है।