- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- इसे कहते है सिन्धी का दिमाग.....हा हा हा.....
Posted by : achhiduniya
28 February 2018
@ एक आदमी सब्जी खरीदने सब्जी वाले के पास गया। उसने उससे फूल गोभी लिया और पूछा- "भैया आजकल सब्जी में वो स्वाद ही नहीं रहता, आप खराब सब्जी ला रहे हो। सब्जी वाला- "क्या करूं साहब, जब से मोदीजी ने खेतों में शौच पे रोक लगाई है तब से सब्जियों में टेस्ट ही नहीं आ रहा। @ एक सिन्धी के घर चाय के समय 7- 8 मेहमान आ गए....सिन्धी की बीवी बोली, घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ ? सिन्धी ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा। सिन्धी की बीवी चाय बनाकर ले आई। सिन्धी ने कहा, हम सभी चाय पीते हैं साथ ही एक मजेदार बात यह कि जिस के हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे। सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली। एक ने तो यहाँ तक कह दिया, मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए....इसे कहते है सिन्धी का दिमाग।
@ आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया और बोला – आज हमारा घर भोजन हाय, आप साब ओईयेगा मैंने कहा – ठिक है…मैं बीवी को लेकर वहाँ ठिक 11:30 बजे पहुँच गया…वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक तबला बजा रहे थे, दोपहर 2:30 बजे तक न जाने क्या गा रहे थे, साला कुछ पता नहीं चला…फिर वो बंगाली दोस्त खड़ा होकर बोला – आज का भोजन समाप्त हुआ,कोल फिर भोजन है, टाइम से आ जाना…बीवी मुझे घूर के देख रही थी…साले के भजन के चक्कर में बीवी ने शाम का भी भोजन नही दिया…@ एक औरत दूसरी औरत से मेरे पास गाङी है....बंगला है...बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है ? दूसरी औरत......मेरे पास दस साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है जो अभी भी मुझे फिट आता है। पहली औरत खामोश @ पत्नी को 'गजरे' चाहिए थे। उसने पति को मैसेज किया, "Aate samay 5 'Gajre' lete aanaa." पति, आते हुए 5 गाजर लेते आ गया। पति को भूखा सोना पड़ा। क्या गलती हो गई बेचारे से ...?? पत्नियों से निवेदन मैसेज हिंदी में ही टाइप करें।

