- Back to Home »
- Crime / Sex »
- प्रौद्योगिकी के चलते महिलाओं के लिए पॉर्नोग्रफी मटीरियल्स को तलाशना और आरामदायक.....
Posted by : achhiduniya
28 February 2018
कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के शोधकर्ताओं ने अपने शोध मे पाया कि पर्सनल कंप्यूटर्स और स्मार्टफोन्स ने महिलाओं के लिए सेक्शुअल मटीरियल्स को तलाशना और आरामदायक बना दिया है, जो पारंपरिक तरीकों से उनके लिए कम आरामदायक था। शोध की सहलेखिका डायना पेरी ने कहा,‘हम मौजूदा शोध से यह जानते हैं कि ऑनलाइन पॉर्नोग्रफी देखने वाले लोगों में सबसे तेजी से बढ़ने वाले समूह के रूप में महिलाएं सबसे आगे हैं और इस शोध से हम यह समझना चाहते थे कि उनके ऐसा करने के पीछे के प्रमुख कारण क्या हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा,यह समझना महत्वपूर्ण है कि समाज में महिलाओं की कामुकता को लेकर अभी भी रुढि़वादी विचारधारा व्याप्त है, और ऐसी विचारधारा में पुरुषों की जरूरतें और इच्छाएं ज्यादा स्वीकार्य है। इस शोध मे विभिन्न लैंगिक पहचान वाली महिलाओं के समूह के साथ चर्चा की गई जो ऑनलाइन सेक्शुअल मटीरियल्स देखती थीं। शोधकर्ताओं ने पाया कि डिजिटल टेक्नॉलजी ने उन्हें उनके यौन रुझानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दूसरों के साथ जुड़ने में मदद की है। पेरी कहती हैं,यह स्पष्ट है कि प्रौद्योगिकी ने महिलाओं को अपनी शर्तों पर पॉर्नोग्रफी देखने और अपनी कामुकता के पहलुओं को तलाशने में सक्षम बनाया है, जो उनके लिए नया है।

