- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बोनी कपूर की आर्थिक स्थिति बनी श्रीदेवी की मौत का कारण....श्रीदेवी के चाचा वेणुगोपाल
Posted by : achhiduniya
11 March 2018
श्रीदेवी का दुबई में 24 फरवरी को अचानक निधन हो गया था। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि बाथ टब में डूबने से उनकी मौत हुई थी। अब श्रीदेवी के चाचा वेणुगोपाल ने एक तेलुगू न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि श्रीदेवी अपनी मीठी सी मुस्कान के पीछे बहुत बड़ा दर्द छुपाए हुए थी और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने और घाटा होने से बोनी कपूर ने श्रीदेवी के नाम की कई संपत्ति को बेच दिया था। इस बात का दुख श्रीदेवी को हमेशा खलता रहा और इसी दर्द के साथ वो मर भी गई। उसने अपनी हंसी के पीछे उस जख्म को छुपा रखा था।
वेणुगोपाल ने कहा, बोनी कपूर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण ही श्रीदेवी को दोबारा काम करना पड़ा था। फिल्म-निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपने को फैन्स के नाम एक लव-लेटर लिखा था, उस दौरान एक्टर्स को केवल ब्लैकमनी ही मेहनताने के तौर पर मिलती थी और टैक्स रेड्स के डर से कैसे श्रीदेवी के पिता ने दोस्तों और रिश्तेदारों पर भरोसा कर पैसे लुटाए और उनके पिता की मौत के बाद हर किसी ने उन्हें धोखा दे दिया। इसके साथ ही उनकी मां ने पैसा इनवेस्ट करने को लेकर कई गलत फैसले लिए, और इन सारे गलत फैसलों ने श्रीदेवी को कंगाल बना दिया। इस दौरान उनकी जिंदगी में बोनी आए।
हालांकि वह खुद भी कर्ज में डूबे हुए थे और श्रीदेवी को सिर्फ सहारे का कंधा ही दे सकते थे। वर्मा ने अपने इस पत्र में लिखा था। बोनी की मां ने श्रीदेवी को दुनिया के सामने घर तोड़ने वाली औरत के तौर पर दिखाया और उन्हें बोनी की पहली पत्नी के साथ गलत करने के लिए एक पांच सितारा होटल की लॉबी में सबके सामने पेट में घूंसा मारा।


